कनाडा में कैसे गई ट्रूडो की कुर्सी? कैसे आए मार्क कार्नी? पूरी इनसाइड स्टोरी समझिए
कनाडा में सरकार का नेतृत्व बदल गया है। जस्टिन ट्रूडो की जगह कनाडा को नया लीडर मिल गया है। इस पूरी प्रक्रिया में हालांकि करीब दो महीने लग गए, लेकिन कनाडा की कमान अब नए नेता के हाथ में आने वाली है, जिनका नाम है मार्क कार्नी।;
By : The Federal
Update: 2025-03-10 14:24 GMT