बीएसपी की राजनीति में बड़ा बदलाव! आकाश आनंद बनें पार्टी के नंबर 2 नेता
मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को बड़ी जिम्मेदारी देकर पार्टी में नंबर दो का नेता बना दिया है। बीएसपी हमेशा परिवारवाद के ख़िलाफ़ बात करती रही है, पर अब तय है कि मायावती के उत्तराधिकारी के तौर पर आकाश आनंद ही पार्टी को संभालेंगे। क्या आकाश आनंद को ज़िम्मेदारी देकर मायावती यूपी चुनाव में पॉलिटिकल कमबैक करना चाहती हैं या चंद्रशेखर जैसे नेता की सक्रियता की वजह से युवा नेतृत्व को आगे करने का प्रयोग करना ज़रूरी हो गया है?;
By : The Federal
Update: 2025-08-30 12:47 GMT