मिल्कीपुर का पीठासीन अधिकारी बीजेपी का नेता! क्या कर रहा चुनाव आयोग?
मिल्कीपुर विधानसभा, यूपी की फैजाबाद लोकसभा का हिस्सा है. इस विधानसभा की चर्चा तब शुरू हुई, जब यहां से विधायक रहे अवधेश पासी लोकसभा के सांसद चुने गए. इस विधानसभा सीट पर होने जा रहा उपचुनाव समाजवादी पार्टी और बीजेपी दोनों के लिए बेहद खास है. आप इसे ऐसे समझिए कि लड़ाई सम्मान तक जा पहुंची है. ऐसे में पीठासीन अधिकारी के मुद्दे पर विवाद बढ़ गया है. विपक्षी दल का आरोप है कि अफसर का नाता बीजेपी से है और चुनाव आयोग आखिर क्या रहा है?;
By : The Federal
Update: 2025-01-24 11:30 GMT