सपा का ‘मुस्लिम चेहरा’ आजम खान – क्या राजनीति में वापसी मुमकिन?
कभी सपा का मुस्लिम चेहरा रहे आज़म खान को हाईकोर्ट ने क्वालिटी बार केस में जमानत दे दी है। अब एक केस में नई धाराओं से कुछ अड़चन है। माना जा रहा है कि इसको पार करने के बाद आज़म जल्द जेल से बाहर आ सकते हैं।
By : The Federal
Update: 2025-09-19 13:58 GMT