यूपी बजट पर विपक्ष को क्यों है ऐतराज, देखें VIDEO
वैसे तो यूपी में अगला विधानसभा चुनाव 2027 में है। लेकिन 2025 के बजट में योगी सरकार ने यूपी वालों की बल्ले बल्ले करा दी। एक तरह से खजाना खोल दिया। 20 फरवरी योगी सरकार के 9वें बजट को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पेश किया। यह बजट 8 लाख करोड़ से अधिक का है। खास चर्चा में समझने की कोशिश करेंगे कि इस बजट के मायने क्या हैं।;
By : The Federal
Update: 2025-02-21 08:39 GMT