धमकी के डंडे से दुनिया को हांक रहे ट्रंप, यूक्रेन, रूस-ईरान तीनों को चेतावनी
डोनाल्ड ट्रंप हर रोज किसी ना किसी देश को धमकी देते हुए नजर आते हैं। यूक्रेन के बाद पुतिन को चेतावनी और न्यूक्लियर डील के मुद्दे पर ईरान पर बम गिराने की घमकी दे रहे हैं।;
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन और उसके राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की को लेकर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की टिप्पणियों पर गुस्सा जाहिर किया है। रविवार सुबह एनबीसी न्यूज को दिए एक फोन इंटरव्यू में, ट्रंप ने उन बयानों का जिक्र किया, जो पुतिन ने शुक्रवार को यूक्रेन को अस्थायी रूप से बाहरी नियंत्रण में रखने को लेकर दिए थे।
ट्रंप ने कहा कि जब पुतिन ने ज़ेलेंस्की की विश्वसनीयता पर सवाल उठाने शुरू किए तो वह “गुस्से में थे, नाराज थे।” पुतिन ने दोहराया कि ज़ेलेंस्की, जिनका कार्यकाल पिछले साल समाप्त हो गया था, शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने की वैधता नहीं रखते। यूक्रेन के संविधान के अनुसार, देश में मार्शल लॉ लागू होने के दौरान राष्ट्रीय चुनाव कराना अवैध है।
ट्रंप ने कहा, "अगर कोई समझौता नहीं होता, और अगर मुझे लगता है कि यह रूस की गलती है, तो मैं रूस पर द्वितीयक प्रतिबंध (सेकेंडरी सैंक्शन) लगा दूंगा।” उन्होंने यह भी कहा कि रूस से आयातित सभी तेल पर “25 से 50 प्रतिशत का टैरिफ” लगाया जाएगा।उन्होंने आगे कहा, "जो कोई भी रूस से तेल खरीदेगा, वह अमेरिका में अपना कोई भी उत्पाद, सिर्फ तेल ही नहीं, बल्कि कोई भी उत्पाद बेच नहीं सकेगा।” हालांकि, ट्रंप ने यह भी दोहराया कि वह और पुतिन “बहुत अच्छे संबंध” साझा करते हैं।
अमेरिका रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे तीन साल पुराने युद्ध को शांतिपूर्ण तरीके से समाप्त करने के लिए व्यापक संघर्षविराम समझौते की पैरवी कर रहा है।रूस ने 30 दिनों के लिए युद्ध को पूरी तरह रोकने के अमेरिका के प्रस्ताव को प्रभावी रूप से खारिज कर दिया है। वहीं, काला सागर (ब्लैक सी) क्षेत्र में आंशिक संघर्षविराम की संभावना पर भी संदेह पैदा हो गया है, क्योंकि क्रेमलिन के वार्ताकारों ने कड़े शर्तें लगा दी हैं।यूक्रेन पर संघर्षविराम के लिए बढ़ते दबाव के बीच ट्रंप के ये बयान सामने आए हैं।
ईरान के बारे में ट्रंप का कहना है कि न्यूक्लियर डील के नए मसौदों पर उसे हस्ताक्षर करना होगा। हालांकि ईरान ने साफ कर दिया है कि वो अमेरिका के बातचीत सीधे नहीं करेगा। इन सबके बीच ट्रंप ने बम गिराने तक की धमकी दे दी। लेकिन ईरान का कहना है कि हम पूरी ताकत के साथ जवाब देंगे। ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान ने कहा देश की संप्रभुता के साथ समझौता नहीं करेंगे।
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बारे में कहा कि ऐसा लगता है कि दुर्लभ मेटल के मामले में वो पीछे हट रहे हैं। अगर वो ऐसा करते हैं तो मुसीबत उनकी बढ़ेगी। यही नहीं अगर वो नाटो का सदस्य बनने का सपना देख रहे हैं तो वो महज सपना ही रह जाएगा।