पाकिस्तान के एयरबेस पर हुए नुकसान की नई सैटेलाइट तस्वीरें सामने आईं
ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत द्वारा की गई सैन्य कार्रवाई में पाकिस्तान के एयरबेसों को हुए नुकसान की पुष्टि नई हाई-रिज़ोल्यूशन सैटेलाइट तस्वीरों से हुई है।;
मैक्सर टेक्नोलॉजीज द्वारा जारी की गई यह पहले और बाद की सैटेलाइट तस्वीरें पाकिस्तान के मुरीद और नूर खान एयरबेस पर भारत की 10 मई की हवाई स्ट्राइक के परिणामस्वरूप हुए नुकसान को दर्शाती हैं। ये दोनों एयरबेस पाकिस्तान की अग्रिम पंक्ति की सैन्य सुविधाओं में शामिल हैं।
रावलपिंडी स्थित नूर खान एयरबेस की तस्वीरों में लगभग 7,000 वर्ग फुट के एक ढांचे को पूरी तरह ध्वस्त होते और दो बड़े ट्रकों, जिन्हें कमांड और कंट्रोल वाहन माना जा रहा है, को नष्ट होते दिखाया गया है। यह एयरबेस पाकिस्तान सेना के जनरल हेडक्वार्टर और स्ट्रैटेजिक प्लान्स डिवीज़न (जो परमाणु हथियारों की देखरेख करता है) के बेहद करीब स्थित है।
ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की स्ट्राइक से पहले और बाद में पाकिस्तान का नूर खान एयरबेस (मैक्सर टेक्नोलॉजीज
मुरीद एयरबेस, जो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के चकवाल जिले में है और लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) से लगभग 150 किलोमीटर दूर है, की तस्वीरों में एक लगभग तीन मीटर चौड़ा गड्ढा दिखता है जो एक भूमिगत सुविधा के निकट बना है। साथ ही एक अन्य संरचना को भी क्षतिग्रस्त दिखाया गया है।
विशेषज्ञों के अनुसार, यह भूमिगत ढांचा अत्यधिक सुरक्षित है, जिससे संकेत मिलता है कि यह स्थल या तो विशेष उपकरणों का भंडारण केंद्र है या फिर सैन्य कर्मियों के लिए आश्रय के रूप में इस्तेमाल होता है।
मुरीद एयरबेस पाकिस्तान वायुसेना के मानवरहित हवाई वाहनों (UAVs) के संचालन में अहम भूमिका निभाता है।
भारत ने 10 मई को पाकिस्तान द्वारा उसी दिन भारतीय सैन्य ठिकानों पर किए गए हमलों के जवाब में मुरीद और नूर खान सहित पाकिस्तान के आठ एयरबेसों पर सैन्य हमले किए थे।
भारतीय हमलों के कुछ घंटों बाद ही दोनों देशों के बीच गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर आपसी समझ बन गई थी।