भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच रूस से आया फोन, रूसी विदेश मंत्री की बातचीत
रूस के विदेश मंत्री ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके बाद के हालातों पर भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से जानकारी ली।;
रूस ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के संबंधों में पैदा हुए तनाव को लेकर भारत से बात की है। रूस के विदेश मंत्रालय के हवाले से खबर आई है किरूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने 2 मई को भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर को फोन किया। उनसे बातचीत की।
जानकारी के मुताबिक लावरोव ने रूस-भारत सहयोग के मुद्दों पर भी बात की और पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान संबंधों में उत्पन्न तनाव पर चर्चा की।
सर्गेई लावरोव ने भारत और इस्लामाबाद के बीच मतभेदों को 1972 के शिमला समझौते और 1999 के लाहौर घोषणा-पत्र के प्रावधानों के अनुसार द्विपक्षीय आधार पर राजनीतिक और कूटनीतिक माध्यमों से सुलझाने की अपील की।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रूस और भारत, दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने उच्च स्तरीय आगामी बैठकों के कार्यक्रम पर भी चर्चा की।