बाढ़ के मलाही स्थित बूथ पर मतदाताओं की कतार
बिहार में पहले चरण के मतदान में लोग अपने मत का इस्तेमाल करने के लिए सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर पहुँच रहे हैं. ऐसी ही एक तस्वीर बाढ़ के मलाही स्थित बूथ से सामने आई हिया.
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने किया मतदान
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा जो लखी सराय से उम्मदीवार भी हैं, ने मतदान किया.
प्रधानमंत्री ने कहा पहले मतदान फिर जलपान
बिहार में आज लोकतंत्र के उत्सव का पहला चरण है। विधानसभा चुनावों में इस दौर के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। इस मौके पर पहली बार वोट डालने जा रहे राज्य के अपने सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई। याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!
बिहार में आज लोकतंत्र के उत्सव का पहला चरण है। विधानसभा चुनावों में इस दौर के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। इस मौके पर पहली बार वोट डालने जा रहे राज्य के अपने सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई। याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!
— Narendra Modi (@narendramodi) November 6, 2025
केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा चेहरे पर नहीं विकास देख कर करें मतदान
मतदान के शुरू होते ही वीआईपी भी अपने का मत का इस्तेमाल करने पहुंच गए. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने पैतृक गांव बड़हिया में मतदान किया. इस दौरान अधिकारियों ने पौधा देकर स्वागत किया. अपने अंदाज के लिए जाने वाले गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर सेना पर दिए बयान को लेकर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही उन्होंने जनता से कहा कि चेहरा देखकर नहीं बल्कि विकास को देखकर वोट करें.
नितीश के 14 मंत्रियों की किस्मत दांव पर
बिहार विधानसभा में पहले चरण का मतदान आज हो रहा है. इसमें 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर जनता वोटिंग कर रही है. मतदान का ये चरण राज्य की राजनीतिक दिशा तय करेगा. एनडीए और महागठबंधन की तो जीत-हार लेकिन जनसुराज पार्टी के लिए ये सीटे दशा और दिशा तय करेंगी.पहले चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार के 14 मंत्रियों की किस्मत भी ईवीएम में कैद होगी. मोकामा से लेकर महुआ तक कई हॉट सीटें भी हैं जिन पर दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है. राघोपुर से तेजस्वी यादव, तारापुर से डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, काराकाट से ज्योति सिंह, भोर से प्रीति किन्नर, मोकामा से अनंत सिंह, अली नगर से मैथिली ठाकुर, छपरा से खेसारी लाल यादव और महुआ से तेज प्रताप यादव अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.