Bright Growth- Bright Future लेकर आया बजट, पीएम मोदी की पहली प्रतिक्रिया

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024-25 के लिए बजट पेश कीं. उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लिए हम महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रहे हैं,

By :  Lalit Rai
Update: 2024-07-23 02:32 GMT
Budget 2024 Live Updates:  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सातवीं बार बजट पेश किया. उन्होंने कहा कि किसानों, युवाओं, मध्यम वर्ग के लिए बजट समर्पति है, हालांकि विपक्ष ने इसे महज कागज का टुकड़ा बताया.
Live Updates
2024-07-23 09:05 GMT

बजट 2024 को जहां विपक्ष कागज का टुकड़ा बटा रहा है वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज का बजट नए अवसर, नई ऊर्जा लेकर आया है।ये ढेर सारे नए रोजगार, स्वरोजगार के अवसर लेकर आया है।ये Better Growth और Bright Future लेकर आया है।आज का बजट भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनाने की प्रक्रिया में catalyst का काम करेगा, विकसित भारत की एक ठोस नींव रखेगा।पी



2024-07-23 07:37 GMT

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने केंद्रीय बजट पर कहा कि इनके जो प्रोजेक्ट चल रहे हैं वो कभी समय पर पूरे नहीं हुए. अच्छी बात है कि बिहार और आंध्र प्रदेश को विशेष योजनाओं से जोड़ा गया है लेकिन उत्तर प्रदेश जैसा राज्य जो प्रधानमंत्री देता है क्या वहां के किसानों के लिए बजट में कुछ है?

2024-07-23 07:35 GMT

कांग्रेस ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी हुई है कि लोकसभा चुनाव के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मुख्य विपक्षी दल का घोषणापत्र पढ़ा. वित्त मंत्री सीतारमण ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की घोषणा की है. जिसमें युवाओं को इंटर्नशिप के साथ 5,000 रुपये का मासिक भत्ता मिलेगा.

2024-07-23 07:13 GMT

वित्त मंत्री ने बजट भाषण में इनकम टैक्स को लेकर कई बदलाव किए है. बजट के अनुसार नए टैक्स रीजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शन की लिमिट बढ़ाकर 75 हजार रुपये कर दी गई है. वित्त मंत्री के बजट से शेयर मार्किट पर नेगेटिव असर पड़ा है. सेंसेक्स करीब 700 अंक गिरा. 

2024-07-23 07:04 GMT

वित्त मंत्री ने स्टैंडर्ड डिडक्शन को 50 हजार से बढ़ाकर 75 हजार किया. इसके साथ ही 0 से 3 लाख तक कोई टैक्स नहीं देना होगा. 3 से 7 लाख रुपये तक 5 फीसदी टैक्स होगा. 7 से 10 लाख रुपये तक 10 फीसदी टैक्स. 10 से 12 लाख रुपये तक 15 फीसदी टैक्स. 12 से 15 लाख रुपये तक 20 फीसदी टैक्स. अगर 15 लाख से ऊपर की कमाई में आपको 30 फीसदी टैक्स देना होगा. 

2024-07-23 06:53 GMT

कैंसर की दवा

सोना-चांदी हुआ सस्ता

प्लेटिनम भी हुआ कम

मोबाइल फोन और मोबाइल चार्जर सस्ते होंगे

बिजली की तार, एक्सरे मशीन और सोलर सेट्स

2024-07-23 06:49 GMT

निर्मला सीतारमण ने कैंसर की दवा पर कस्टम ड्यूटी कम करने की घोषणा की है. उन्होंने कहा मेडिसिन और मेडिकल कैंसर पेशेंट को राहत देने के लिए 3 मेडिसिन पर पूरी तरह कस्टम ड्यूटी हटाई गई. एक्सरे ट्यूब पर भी ड्यूटी घटाई गई. देश में कैंसर की तीन दवाएं सस्ती होगी. 

2024-07-23 06:47 GMT

निर्मला सीतारमण ने कहा, जीएसटी के लाभों को और बढ़ाने के लिए, हम कर ढांचे को तर्कसंगत बनाने का प्रयास करेंगे.

2024-07-23 06:45 GMT

वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा कि विष्णुपद टेंपल, महाबोधि टेंपल कॉरिडोर को केंद्र सरकार मदद करेगी. राजगीर के विकास के लिए भी मदद दी जाएगी. नालंदा को टूरिस्ट सेंटर के रूप में बढ़ावा देगी. 

2024-07-23 06:43 GMT

वित्त मंत्री कहा कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शुरू की गई है, जो छत पर सोलर प्लांट स्थापित करती है. 1 करोड़ घरों को हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिल रही है. 

Tags:    

Similar News