कांग्रेस का दावा माधबी बुच की सलाहकार कम्पनी को लिस्टेड कंपनियों से मिल रहा है पैसा
कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि माधबी बुच बेशक ये दावा करें कि उनके सेबी प्रमुख बनने के बाद उनकी सलाहकार कम्पनी निष्क्रिय हो गयी है लेकिन हकीकत ये है कि उनकी कंपनी अगोरा को 2016 से 2024 के बीच महिंद्रा एंड महिंद्रा समेत अन्य कंपनियों से 2.95 करोड़ रूपये मिले हैं.;
Congress Vs SEBI Chairperson : कांग्रेस ने SEBI चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. इसी क्रम में कांग्रेस ने मंगलवार को एक और गंभीर आरोप लगते हुए सीधे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सवाल किये हैं. कांग्रेस ने दावा किया है कि एक परामर्श दाता कंपनी की 99 प्रतिशत की मालकिन हैं. उन्हें महिंद्रा एंड महिंद्रा सहित कई सूचीबद्ध संस्थाओं से महत्वपूर्ण शुल्क मिल रहा है?
महिंद्रा ने किया आरोपों का खंडन
कांग्रेस के आरोपों के जवाब में महिंद्रा ग्रुप की प्रतिक्रिया सामने आई है. महिंद्रा ग्रुप की तरफ से कांग्रेस के आरोपों का खंडन किया गया है. इन आरोपों को झूठा और भ्रामक बताया गया है. महिंद्रा ग्रुप ने ये भी कहा है कि बुच को सप्लाई चैन में उनकी विशेषज्ञता के लिए नियुक्त किया गया था. स्टॉक एक्सचेंज को दी गई फाइलिंग में, महिंद्रा समूह ने कहा कि धवल बुच को दिया गया मुआवजा उनकी सप्लाई चेन विशेषज्ञता और प्रबंधन कौशल के लिए दिया गया था, जो यूनिलीवर में उनके वैश्विक अनुभव पर आधारित था. बयान में कहा गया है, "हम स्पष्ट रूप से ये कहते हैं कि हमने सेबी से किसी भी समय किसी भी तरह का लाभ नहीं लिया है और न ही इसके लिए कोई अनुरोध नहीं किया है."