सेंसेक्स में उछाल से निवेशकों में खुशी, इन 10 शेयरों में आई बंपर तेजी

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार ने निवेशकों को खुश कर दिया। बाजार खुलते ही सेंसेक्स ने 500 अकों की छलांग लगाई

By :  Lalit Rai
Update: 2024-10-14 05:42 GMT

Share Market 14th October News: शेयर बाजार में कारोबारी हफ्ते का पहला दिन है। मार्केट जब खुला तो निवेशकों के चेहरों पर खुशी की वजह थी। 500 अंकों की उछाल के साथ बीएसई का सेंसेक्स 82 हजार के पार तो निफ्टी ने भी दम भरते हुए 25 हजार के पार शुरुआत की। बता दें कि चीनी प्रोत्साहन पैकेज की वजह से पिछले कुछ हफ्तों में विदेशी निवेशकों ने चीन की तरफ रुख किया और उसका असर यह हुआ कि भारत समेत कई एशियाई शेयर बाजारों में निराशा का माहौल रहा। खास बात यह है कि एचडीएफसी बैंक के शेयर में तेजी आई है।

लार्ज कैप में तेजी
पिछले हफ्ते शुक्रवार को सेंसेक्स 81,381.26 की तुलना में सोमवार को 81,576. 93 के स्तर पर ओपन हुआ। सुबह 10 बजे के करीब 81,919.50 के स्तर पर शेयर बाजार कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी भी 24,964 की तुलना में 25,023.45 के स्तर पर कारोबार शुरू कियाय़। अगर बात लार्ज कैप की करें तो एल एंड टी का शेयर 3544.30, एचडीएफसी बैंक का शेयर 1678,80 पर ट्रेंड कर रहा था। इसी तरह JSW Steel का शेयक 1.50 फीसद और टेक महिंद्रा का शेयर 1.30 फीसद पक कारोबार कर रहा था।

मिड- स्माल कैप में भी शानदार बढ़त
लार्ज कैप के साथ साथ मिड और स्माल कैप में भी तेजी देखी गई। एनआईएसीएल शेयर में 3.27 फीसद, क्यूके फेडरल बैंक शेयर में 2.40 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे वहीं स्माल कैप में एचएलवीटीडी शेयर 15 फीसद और गेनकोस शेयर 10 फीसद की उछाल पर थे।

(यह सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है. निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह लें)

Tags:    

Similar News