Sensex ने लगाया 1100 अंक का गोता, US फेड रेट कट का दिखा बड़ा असर

Sensex News: यूएस फेड रेट कट का असर अमेरिका के शेयर बाजार पर तो नजर आ ही रहा है। भारतीय शेयर बाजार भी अछूते नहीं है। सेंसेक्स में 1100 अंक की गिरावट दर्ज की गई है।;

By :  Lalit Rai
Update: 2024-12-19 04:07 GMT

Indian Share Market News: यूएस फेड रेट कट का असर भारत के शेयर बाजार पर पड़ा है। बाजार खुलते ही सेंसेक्स में 1100 अंकों की गिरावट और निफ्टी में 280 अंक से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि कुछ देर बाद हालात में थोड़ा सुधार हुआ है। सेंसेक्स अभी 917 अंक नीचे 79238 पर कारोबार कर रहा है वहीं निफ्टी 283 अंक नीचे 23914 पर कारोबार कर रहा है, बैंक निफ्टी में 744 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) के टॉप 30 शेयरों में से दो को छोड़कर सभी में गिरावट दर्ज की गई है। गिरावट का सबसे अधिक असक इंफोसिस (Infosys Share) के शेयरों पर पड़ा है। इसमें तीन फीसद की गिरावट है। इसके साथ ही निफ्टी (Nifty Share) के 50 में से 47 शेयर दबाव में हैं। इस गिरावट से निवेशकों के 5.94 लाख करोड़ रुपए डूब गए।

इन्हें हुआ नुकसान
एशियन पेंट्स के शेयर 2 फीसद नीचे। टीसीएस, एचसीएल, महिंद्रा एचडीएफसी बैंक के शेयर में 2 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है। अगर बात स्मॉल और मिड कैप की करें तो कोचिन शिपयार्ड, नायका, भारती हेक्साकॉम, सोनाटा सॉफ्टवेयर, त्रिवेणी टरबाइन के शेयर 2 फीसद नीचे जाकर ट्रेड कर रहे हैं।

फेड रेट कट का सीधा असर
यूएस फेड रिजर्व ने ब्याज दरों में .25 फीसद की कटौती की है और उसका असर वहां की शेयर बाजार पर साफ तौर से देखा जा रहा है। शेयर बाजार पूरी तरह बिखर गया। यूएस शेयर मार्केट के लिए ब्लैक थर्स डे बताया जा रहा है। 50 साल में यह सबसे बड़ी गिरावट है। अमेरिकी शेयर बाजार का मुख्य बेंचमार्क इंडेक्स डाउ जोंस (Dow Jones) 1123 अंक टूटा औक 42336 पर बंद हुआ था नैसडैक इंडेक्स भी 600 अंक टूटा। बाजार के जानकार बताते हैं कि साल 2025 में चार की जगह 2 बार कट होने की संभावना है जिसका असर निवेशकों पर नजर आया। बता दें कि फेड रिजर्व ने तीसरी बार कटौती की है। पहली बड़ी कटौती सितंबर (Fed Rate Cut in September 2024) के महीने में 50 फीसद हुई थी जो चार में सबसे बड़ी कटौती थी। दूसरी दफा नवंबर के महीने में .25 फीसद की कटौती हुई। 

Tags:    

Similar News