4 वर्ष में निवेशकों को 2.87 लाख करोड़ का नुकसान, फिर भी क्या Jane Street पर SEBI होगा मेहरबान!

4843 करोड़ रकम जमा करने के बाद जेन स्ट्रीट ने SEBI से प्रतिबंध को वापस लेने का अनुरोध किया है.सेबी ने कहा, वो इस अनुरोध की जांच कर रहा और कानून के मुताबिक जरूरी कदम उठाएगा.;

Update: 2025-07-15 12:06 GMT

Jane Street Update: शेयर बाजार के रेगुलेटर सेबी ने 14 जुलाई को ये बताया कि जेन स्ट्रीट ने उसे ये जानकारी दी है रेगुलेटर के अंतरिम आदेश का अनुपालन करते हुए उसने सेबी के पक्ष में 4843.57 करोड़ रुपये Escrow Account में जमा करा दिए हैं. Jane Street ने कहा है कि अपने कानूनी अधिकार सुरक्षित रखते हुए उन्होंने यह पैसा जमा किया है.

जेन स्ट्रीट ने SEBI से अनुरोध किया है कि आदेश के मुताबिक कंपनी ने पैसे जमा कर दिए तो कुछ शर्तों वाले प्रतिबंध को अब वापस ले लिया जाए और SEBI इस बारे में निर्देश जारी कर दे. SEBI ने कहा, वो इस अनुरोध की जांच कर रहा और कानून के मुताबिक जरूरी कदम उठाएगा. रेगुलेटर ने ये भरोसा दिया है कि वह नियमों का पालन करेगा और शेयर बाजार की पारदर्शिता और भरोसे को बनाए रखेगा.

Jane Street का फायदा, रिटेल निवेशकों का नुकसान

जाहिर है सभी कि नजर इस बात पर होगी कि सेबी Jane Street को लेकर क्या फैसला लेता है? लेकिन अभी दो हफ्ते भी नहीं हुए, इसी महीने 3 जुलाई को रेगुलेटर ने Jane Street पर भारतीय शेयर बाजार में डेरिवेटिव्स सेगमेंट में Manupulation के आरोप को लेकर ट्रेड करने पर बैन लगाने का अंतरिम आदेश जारी किया था. महज 2 सालों में कंपनी ने ऑप्शन ट्रेडिंग में 35000 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाये हैं जिसमें रिटेल निवेशकों को भारी नुकसान हुआ था. इसमें कोई दो राय नहीं कि Jane Street को जो फायदा हुआ वो रिटेल निवेशकों का नुकसान था.

FY25 में निवेशकों को 1,05,603 करोड़ का नुकसान

सेबी ने 7 जुलाई को फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस ट्रेडिंग में ट्रेडर्स को हुए नफा-नुकसान को लेकर एक रिपोर्ट जारी किया था. इस रिपोर्ट में सेबी ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 में डेरिवेटिव सेगमेंट में 96 लाख निवेशकों को कुल 1,05,603 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है जो कि वित्त वर्ष 2023-24 में 74,812 करोड़ रुपये के नुकसान से 41 फीसदी ज्यादा है. सेबी के मुताबिक ऑप्शन ट्रेडिंग में ट्रेड करने वाले 91 फीसदी निवेशकों को नुकसान हुआ है और औसतन हर निवेशकों को करीब 1,10,069 रुपये का नुकसान हुआ है. सेबी के डेटा के मुताबिक पिछले चार वित्त वर्ष के दौरान डेरिवेटिव्स सेगमेंट में ट्रेड करने पर निवेशकों को 2.87 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

F&O में निवेशक गंवाते है पैसे

सेबी की रिपोर्ट की मानें तो 100 में केवल 9 ऐसे निवेशक थे जिन्हें फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस में फायदा हुआ है. सेबी ने 23 सितंबर 2024 को भी ऐसा रिपोर्ट जारी किया था. उस रिपोर्ट में सेबी ने बताया कि करीब 4 लाख ट्रेडर्स को औसतन 28 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. एक करोड़ ट्रेडर्स जिन्हें नुकसान हुआ जो कुल ट्रेडर्स के 92.8 फीसदी हैं उन्हें पिछले तीन वित्त वर्ष में फ्यूचर एंड ऑप्शंस में ट्रेडिंग करने पर 2 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. रिपोर्ट में सेबी ने बताया कि 7.2 फीसदी ही ऑप्शन ट्रेडर्स हैं जिन्हें पिछले तीन वित्त वर्ष के दौरान मुनाफा हुआ है. और इनमें से भी केवल 1 फीसदी ही ऐसे निवेशक हैं जिन्होंने 1 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई F&O में ट्रेडिंग कर कमाया है.

Jane Street को मिलेगी एंट्री? 

ऐसे में सवाल वही है कि क्या Jane Street ने पिछली बार जो Manipulation किया था वो बंद कर देगा. सेबी ने खुद कहा कि उसने अंतरिम आदेश दिया है तो क्या आखिरी आदेश आने से पहले ही जेन स्ट्रीट को ट्रेड करने की इजाजत मिल जाएगी? 

Tags:    

Similar News