Education Success Story: कम समय में भी पास कर सकते हैं UPSC की परीक्षा, Satyam Gandhi से लें सीक्रेट टिप्स
Education Success Story: यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी के लिए सही रणनीति और स्टडी मैटेरियल काफी अहम हिस्सा होता है.;
Satyam Gandhi Success Tips: हर किसी उम्मीदवार का सपना होता है कि पहले ही प्रयास में यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा पास करके वो आईएएस अफसर (IAS Officer) बन जाए और अपने सपने को पूरा कर ले. लेकिन ऐसा ज्यादातर नहीं होता है. बहुत से कैंडिडेट्स अपनी सही रणनीति बनाकर और अपनी कड़ी मेहनत से इस परीक्षा को पहले ही प्रयास में पास कर लेता है. बहुत छोटी-छोटी गलतियों से इस सफर में कोई असफल भी हो जाते हैं. अपनी इस स्टोरी में हम आपको सत्यम गांधी (Satyam Gandhi) की कहानी बताने जा रहे है, जिसे पढ़कर आपको यूपीएससी (UPSC 2024) की पढ़ाई के दौरान मददल मिलेगी. सत्यम गांधी (Satyam Gandhi Story) ने पहले ही प्रयास में ऑल इंडिया रैंक 10 हासिल की थी.
आपको बता दें, सत्यम (Satyam Gandhi News) समस्तीपुर के रहने वाले हैं. सत्यम (Satyam Gandhi Tips) काफी साधारण परिवार से ताल्लुक रखते थे. उन्होंने बचपन से ही यूपीएससी में जाने का फैसला कर लिया था. जब वो ग्रेजुएशन कर रहे थे तो आखिरी साल में ही यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी. उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और सही रणनीति से पहले ही प्रयास में अपना सपना पूरा कर लिया था. उनका मानना था कि यूपीएससी में पहले ही प्रयास में पास होने के लिए सिलेबस को अच्छी तरह से पढ़ लें. फिर उसके बाद अपना स्टडी मेटेरियल तैयार कर लें. पढ़ाई में इंटरनेट की भी मदद ले सकते हैं.
जरुरी टिप्स
हर दिन करीब 8 से 9 घंटे अपनी तैयारी के लिए निकाले.
सही दिशा में मेहनत करके उन्होंने पहले ही प्रयास में लक्ष्य हासिल कर लिया.
सिविल सेवा की तैयारी करने से पहले खुद को मेंटली प्रिपेयर कर लें.
तैयारी पूरी होने के बाद ज्यादा से ज्यादा रिवीजन करना चाहिए
मॉक टेस्ट देकर खुद की कमियों को सुधारना चाहिए.