IAS Success Story: UPSC तैयारी के लिए छोड़ी लाखों पैकेज की नौकरी, ऐसे बने Utkarsh Kumar आईएएस
अपने सपने को पूरा करने के लिए उत्कर्ष कुमार ने प्राइवेट नौकरी को छोड़कर सिविल सेवा में जाने का फैसला किया था.;
UPSC की परीक्षा को पास करना अपने आप ही एक बड़ी बात है. इस परीक्षा में ज्यादातर कैंडिडेट एक ही गोल से आते हैं. कोई अपना सपना पूरा करने के लिए या कोई सामाजिक बदलाव के लिए इस फील्ड में आने का फैसला करता है. अपनी इस स्टोरी में हम आपको यूपीएससी में सफलता प्राप्त कर आईएएस अफसर बनने वाले उत्कर्ष कुमार (Utkarsh Kumar) के बारे में बताने जा रहे हैं. इस परीक्षा के लिए सालाना 29 लाख रुपये की नौकरी छोड़ दी थी.
उत्कर्ष कुमार झारखंड के रहने वाले हैं. बचपन से ही वो पढ़ाई में काफी होशियार थे. इंटरमीडिएट बढ़ाई के बाद जेईई की परीक्षा पास कर ली थी. इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने एक अच्छी कंपनी में सालाना 29 लाख रुपये की नौकरी मिल गई थी. उन्होंने कुछ साल नौकरी की थी और फिर उन्होंने सिविल सेवा में जाने का फैसला कर लिया था. इस फील्ड में जानें के लिए नौकरी छोड़ दी थी. ऐसा करना उनके लिए आसान नहीं था, लेकिन वो आईएएस बनने की ठान चुके थे.
इस परीक्षा को पास करने के लिए सबसे पहले उन्होंने बेसिक्स पर ध्यान दिया और आगे कड़ी मेहनत की थी. उन्होंने एक इंटरव्यू में दौरान बताया था कि यूपीएससी में हर सब्जेक्ट को बराबर समय देना चाहिए. उत्कर्ष ने टाइम का मैनेजमेंट काफी अच्छा किया था और तैयारी की. परीक्षा के दौरान वो नोट्स बनाने में विश्वास रखते थे और आंसर राइटिंग की प्रैक्टिस भी करते थे. अगर आप भी इस तरह का शेड्यूल अपनाएंगे, तो आपको जल्द सफलता मिल जाएगी.