15 जून को होंगी JSA, SSA और ASO की परीक्षाएं: देखें SSC शेड्यूल
SSC ने जून 2025 की परीक्षाओं की तारीखें जारी कर दी हैं. 15 जून को JSA, SSA और ASO ग्रेड की विभागीय परीक्षाएं आयोजित होंगी.;
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जून 2025 में आयोजित होने वाली विभागीय परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। लंबे समय से इन परीक्षाओं की प्रतीक्षा कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह एक महत्वपूर्ण अपडेट है। जून में आयोजित होने वाली इन परीक्षाओं में JSA/LDC, SSA/UDC और ASO ग्रेड की विभागीय प्रतियोगी परीक्षाएं शामिल हैं। आयोग ने सभी परीक्षाएं एक ही दिन — 15 जून 2025 को कराने का निर्णय लिया है।
उम्मीदवार अब एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर इस परीक्षा कार्यक्रम को डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी तैयारी को उसी अनुसार अंतिम रूप दे सकते हैं। आयोग ने नोटिस बोर्ड सेक्शन में "Schedule of Examinations" शीर्षक के तहत यह जानकारी अपलोड की है।
तीन विभागीय परीक्षाएं एक ही दिन
एसएससी द्वारा जिन परीक्षाओं की तिथि घोषित की गई है, वे विशेष रूप से डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनेल एंड ट्रेनिंग (DoPT) से संबंधित हैं। इसमें JSA यानी जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट / LDC ग्रेड लिमिटेड डिपार्टमेंटल कंपेटिटिव एग्जाम 2024, SSA यानी सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट / UDC ग्रेड LDCE 2024 और ASO यानी असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर ग्रेड LDCE 2022-24 शामिल हैं।
तीनों परीक्षाएं एक साथ 15 जून 2025 को आयोजित की जाएंगी। जिन उम्मीदवारों ने पहले ही इन विभागीय परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है, उन्हें अब अपनी रणनीति और अध्ययन योजना को अंतिम रूप देने की आवश्यकता है।
आधिकारिक वेबसाइट से ऐसे करें डाउनलोड
जो अभ्यर्थी परीक्षा कार्यक्रम डाउनलोड करना चाहते हैं, उन्हें एसएससी की वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा। वहां नोटिस बोर्ड में "Schedule of Examinations" नाम से एक सेक्शन मिलेगा। इसपर क्लिक करते ही पीडीएफ फॉर्मेट में पूरा परीक्षा कैलेंडर डाउनलोड किया जा सकता है। इसे सेव करके उम्मीदवार अपने अनुसार पढ़ाई की योजना बना सकते हैं।
आयोग ने दी यह अहम सलाह
एसएससी ने उम्मीदवारों को यह सलाह दी है कि वे केवल आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से ही अपडेट लें और किसी भी थर्ड पार्टी या गैर-सत्यापित माध्यम पर निर्भर न रहें। परीक्षाओं से संबंधित किसी भी प्रकार का संशोधन, स्थगन या बदलाव केवल आयोग द्वारा ही किया जाएगा, और इसकी सूचना समय-समय पर वेबसाइट पर अपडेट होती रहेगी।
तैयारी के लिए क्या करें अभ्यर्थी?
जिन उम्मीदवारों की परीक्षा 15 जून को है, उनके पास अब लगभग तीन सप्ताह का समय बचा है। ऐसे में अब उन्हें अपनी पढ़ाई को एक फाइनल रिवीजन मोड में लाना चाहिए। साथ ही, सभी जरूरी डॉक्युमेंट्स जैसे एडमिट कार्ड, पहचान पत्र, और अन्य प्रमाण पत्रों को पहले से तैयार रखें।
परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह समय अत्यंत महत्वपूर्ण है। एक सटीक योजना, नियमित अभ्यास और आत्मविश्वास के साथ यह परीक्षा पास की जा सकती है। आयोग की इस घोषणा ने एक बार फिर से तैयारी में जुटे उम्मीदवारों को स्पष्ट दिशा दी है।