Success Story Hindi: UPSC परीक्षा के दौरान खुद को कैसे करें रखें मेंटली मजबूत? Apala Mishra ने दिए जरुरी टिप्स
IAS अफसर बनने तक का सफर अपाला के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा. लेकिन उन्होंने एक अनोखा तरीका अपनाया और सफलता हासिल कर ली.;
किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए हमारी मेंटवी हेल्थ काफी अच्छी होनी चाहिए. अगर आप मेंटली मजबूत होते हो तो आप किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता. अपनी इस स्टोरी में हम आपको ऐसी ही एक स्टोरी आईएएस अफसर बताने जा रहे हैं जिनका नाम है अपाला मिश्रा (Apala Mishra). उन्होंने कई बातों को ध्यान में रखा और फिर सिविल सेवा की तैयारी की और ऑल इंडिया रैंक 9 हासिल की थी. इस परीक्षा को पास करके उन्होंने अपना सपना पूरा किया. चलिए आपको बताते हैं कैसे अपाला ने यूपीएससी की तैयारी के दौरान मेंटली मजबूत रखा?
पहले डेंटल सर्जरी की पढ़ाई की
अपाला यूपी की रहने वाली हैं. उनके पिता आर्मी ऑफिसर और माता प्रोफेसर हैं. वो बचपन से ही पढ़ाई में बहुत तेज थी और उनके घर का माहौल शुरु से ही पढ़ाई में रहा था. वो अपनी पढ़ाई को लेकर शुरु से ही काफी सीरियस रही हैं और इंटरमीडिएट के बाद उन्होंने बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS) की डिग्री हासिल की थी. साल 2018 में उन्होंने अपनी 10वीं और 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद सिविल सेवा की परीक्षा की तैयारी करना का मन बनाया.
जरुरी टिप्स
सबसे पहले अपाला ने यूपीएससी की परीक्षा देने के लिए खुद को मेंटली प्रिपेयर किया.
उन्होंने बताया कि हर उम्मीदवार को सबसे पहले इस परीक्षा को देने के लिए दिमाग से प्रिपेयर होना पड़ेगा. जिससे लंबे समय तक खुद को मोटिवेट रख सके.
अपाला ने एक इंटवव्यू में बताया कि सिलेबस के अपनी पढ़ाई पूरी करें.
स्टडी मैटेरियल इकट्ठा करें और स्ट्रेटजी बनाएं उसको रोज फॉलो करें.
असफलताओं को स्वीकार कर नई चुनौती के लिए खुद को तैयार करना चाहिए.
हर दिन 7 से 8 घंटे पढ़ाई करना जरूरी है. कड़ी मेहनत, सही रणनीति, ज्यादा से ज्यादा रिवीजन, आंसर राइटिंग की प्रैक्टिस से भी चीजें बहुत जरुरी है.