Success Story: IAS Raghav Jain की स्टोरी आपको देगी प्रेरणा, तैयारी के दौरान मिला था परिवार- दोस्तों का सपोर्ट

कई लोग लगातार असफलता पाने पर अपना सपना पूरा करने से छोड़ देते हैं. लेकिन जो लोग इस सफर में धैर्य करना सीख जाते हैं वो सफल हो जाते हैं.;

Update: 2024-10-22 09:06 GMT

अगर आप किसी भी बात को लेकर घबरा जाते हैं तो आपको धैर्य रखना होगा और शांति रखकर काम करना होगा. आज आपको आईएएस अफसर राघव जैन (Raghav Jain) की कहानी बताएंगे, जो कभी असफलताओं से निराश होकर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी छोड़ने का फैसला कर चुके थे. आज हम अपनी इस स्टोरी में आपको आईएएस अफसर राघव जैन (Raghav Jain Story) की कहानी बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने सपने को पूरा करने के लिए धैर्य से काम किया और अपनी असफलताओं से निराश न होकर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने में सफल रहे. लेकिन परिवार और दोस्तों के सपोर्ट से उन्होंने अपने इस सपने को पूरा किया.

राघव ने 12वीं पास करने के बाद बीकॉम में डिग्री ली थी. बीकॉम करने के बाद उन्होंने MBA की. एमबीए की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी करने का फैसला किया. इस परीक्षा के लिए उन्होंने दिल्ली में कोचिंग लेकर मदद ली. कोचिंग से उन्होंने सिर्फ 6 महीने तक पढ़ाई की और फिर उसके बाद उन्होंने लुधियाना में वापस आकर सेल्फ स्टडी की. उनका ऐसा मानना है कि कड़ी मेहनत और सेल्फ स्टडी इस परीक्षा को पास करने के लिए सबसे अहम बात है.

पहली यूपीएससी की परीक्षा में राघव ने प्री-परीक्षा पास कर ली थी, लेकिन मेंस में फेल हो गए थे. दूसरे प्रयास में प्री-परीक्षा में फेल हो गए, लेकिन वो अपना कॉन्फिडेंस काफी खो गए थे. हार मानकर उन्होने परीक्षा ना देने का फैसला कर लिया था, लेकिन उनके परिवार और दोस्तों ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया और सपोर्ट किया. तीसरे प्रयास में उन्होंने प्री-परीक्षा और मेंस पास कर लिया था और उनकी कड़ी मेहनत और प्रयास रंग लाई. उनका आईएएस अफसर बनने का सपना भी पूरा हो गया. उनका ऐसा मानना है कि असफलताओं से सीख ही सफलता की सीढ़ी है.

Tags:    

Similar News