UPSC की तैयारी के दौरान किन बातों का रखें ध्यान? Mamta Yadav ने बताई सही स्ट्रेटेजी
IAS Success Story: ममता अपने गांव की पहली लड़की हैं, जिन्होंने अपने सपने को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करके आईएएस अफसर बनीं.;
Mamta Yadav Success Story: यूपीएससी की तैयारी के दौरान शुरुआत से ही बहुत सी बातों का ध्यान रखना होता है, जिससे उम्मीदवा बेहतर रैंक हासिल कर सके. अपनी इस स्टोरी में हम आपको यूपीएससी परीक्षा (UPSC CSE 2020) में अच्छी रैंक हासिल करने वाली ममता यादव की कहानी बताने जा रहे हैं आपको बता दें, ममता अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा में 556 रैंक हासिल की थी, लेकिन वो अपनी इस रैंक से खुश नहीं थी और दूसरी बार परीक्षा देने का फैसला किया. ममता ने अपने दूसरे प्रयास में ऑल इंडिया में 5 रैंक हासिल की.
आपको बता दें, ममता यादव हरियाणा की रहने वाली हैं. वो अपने गांव में पहली लड़की हैं, जिन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास की. अपनी 12वीं की पढ़ाई के बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से कॉलेज की पढ़ाई पूरी की. कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद ही उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी. उन्होंने इस परीक्षा को पास करने के लिए कोचिंग की मदद ली और साथ ही सेल्फ स्टडी पर भी बहुत ध्यान दिया. यूपीएससी की तैयारी के दौरान अपनी गलतियों से सीख लें और एक बेहतर रणनीति बनाएं.
Mamta Yadav ने बताए जरुरी टिप्स
सबसे पहले आप सभी यूपीएससी की वेबसाइट पर जाकर सिलेबस डाउनलोड करें.
सिलेबस को फॉलो किया और उसके हिसाब से एनसीईआरटी की किताबें खरीदी.
एक बेहतर शेड्यूल बनाया, जिसमें पढ़ाई, मॉक टेस्ट, आंसर राइटिंग प्रैक्टिस और एनालिसिस शामिल था.
अपना एटीट्यूड तैयारी के दौरान हमेशा पॉजिटिव रखें.
कड़ी मेहनत और डेडीकेशन पर पूरा विश्वास रखें.