तीसरी बार एनडीए पर भरोसा ऐतिहासिक उपलब्धि, पीएम मोदी ने किया ट्वीट
उमर अब्दुल्ला ने हार स्वीकारी
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में नेशनल कांफ्रेंस के उमर अब्दुल्ला ने अपवी हार स्वीकार कर ली है. यहां से निर्दलीय राशिद इंजीनियर को जीत मिली है
मंडी से कंगना जीतीं
मंडी से कंगना रनौत जीत दर्ज कर चुकी हैं. उन्होंने कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह को हरा दिया है.
कन्नौज में अखिलेश के भावी पीएम वाले पोस्टर लगे
कन्नौज में समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं, क्योंकि आधिकारिक चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार पार्टी 36 सीटों पर आगे चल रही है। जश्न के दौरान पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को 'भावी प्रधानमंत्री' के रूप में दिखाने वाला पोस्टर देखा गया।आधिकारिक चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, अखिलेश यादव कन्नौज में 78,627 मतों से आगे चल रहे हैं।
मध्य प्रदेश में अच्छा करेंगे- जीतू पटवारी
मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, "एग्जिट पोल में एनडीए को 400 पार मिलने का अनुमान गलत साबित हुआ है। लोगों का अहंकार टूट गया है। देश की जनता संविधान की रक्षा के लिए अभी भी समर्पित है... प्रदेश में 5-10 सीटें ऐसी हैं, जिन पर करीब 7-8 हजार वोटों का अंतर है, शाम तक तस्वीर साफ हो जाएगी.
नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दें पीएम
कांग्रेस के कद्दावर नेता जयराम रमेश ने ट्वीट किया और कहा कि अपने आप को अभूतपूर्व होने का दिखावा करते थे।अब साबित हो गया है कि निवर्तमान प्रधानमंत्री भूतपूर्व होने वाले हैं।मैनैतिक ज़िम्मेदारी लें और इस्तीफ़ा दें। यही इस चुनाव का संदेश है।
शेयर बाजार में गिरावट ऑर्टिफिशियल
शेयर बाजार में आज गिरावट के रुख पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और वाराणसी से उम्मीदवार अजय राय कहते हैं, "यह जानबूझकर किया गया है - ऐसे एग्जिट पोल दिखाएं जिससे लोगों को लगे कि उनकी सरकार सत्ता में आ रही है और शेयर बाजार में तेजी आ जाए...उनके पास अपने लोगों का पैसा लगा है। उन्होंने आराम से अपना पैसा निकाल लिया। इससे पता चलता है कि उनकी सरकार जा रही है। उन्होंने फर्जी एग्जिट पोल करके अपना पैसा सुरक्षित कर लिया। आम आदमी परेशान है।"
पश्चिम बंगाल में टीएमसी का जश्न
पश्चिम बंगाल में टीएमसी के प्रदर्शन पर कार्यकर्ताओं ने जमकर होली खेली और जश्न मनाया. यहा पर टीएमसी को अच्छी खासी बढ़त मिली है.
अभी देखते जाइए आगे क्या होता है.
मंडी से उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह कहते हैं, "नतीजे अच्छे होंगे, अभी तो मतगणना शुरू हुई है...सब ठीक होगा...एग्जिट पोल मीडिया द्वारा बनाए गए थे, इसलिए उनकी प्रामाणिकता नहीं थी, आज का फैसला भारत का, हिमाचल प्रदेश का होगा...हम भारतीय गठबंधन के नेताओं द्वारा बताए गए आंकड़ों से मेल खाएंगे..."
केरल में यूडीएफ आगे
केरल में यूडीएफ के खाते में 17 सीट, एलडीएफ 1 और एनडीए के खाते में 1 सीट मिलती हुई नजर आ रही है.
राजगढ़ से दिग्विजय सिंह पीछे
मध्य प्रदेश के राजगढ़ से कांग्रेस के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह भी 14 हजार वोटों से पीछे चल रहे है.