जब Aamir Khan ने Darsheel को Taare Zameen Par के सेट पर सिखाया था रोना
क्या आप जानते हैं कि दर्शील को शूटिंग के दौरान रोने में बहुत परेशानी होती थी.;
फिल्म तारे जमीन पर को रिलीज हुए 17 साल बीत चुके हैं, लेकिन इसके इमोशनल सीन आज भी दर्शकों की आंखें नम कर देते हैं. फिल्म में 8 साल के ईशान नंदकिशोर अवस्थी का किरदार निभाने वाले दर्शील सफारी ने ऐसा अभिनय किया कि हर किसी का दिल छू लिया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दर्शील को शूटिंग के दौरान रोने में बहुत परेशानी होती थी. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे बिहाइंड-द-सीन्स वीडियो में खुद आमिर खान ने ये खुलासा किया कि उन्हें दर्शील को इमोशनल सीन्स के लिए गाइड करना पड़ा था.
आमिर ने खुद किया अभिनय, ताकि दर्शील को समझा सकें भावनाएं
आमिर दर्शील को सीन खुद करके दिखाते थे ताकि वो समझ सके कि कैसे उस भावना को प्रस्तुत करना है. आमिर बताते हैं, फिल्म की शुरुआत में ही मुझे समझ में आ गया था कि दर्शील को रोना बहुत मुश्किल लगता है. इसी एक हिस्से पर मुझे सबसे ज्यादा मेहनत करनी पड़ी थी. आमिर ने ये भी कहा कि कई बार उन्हें दर्शील की गलतियों पर अधीरता महसूस होती थी, लेकिन फिर उन्हें याद आता कि वो एक 9 साल के बच्चे से बात कर रहे हैं. आमिर ने कहा, मुझे खुद को याद दिलाना पड़ता था कि आमिर तुम 8-9 साल के बच्चे से बात कर रहे हो. थोड़ा समय दो, लेकिन वो इतना होशियार था कि मैं भी उसे बराबरी से ट्रीट करने लगा था.
दर्शील सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक है
आमिर ने ये भी कहा कि दर्शील का प्रदर्शन इस फिल्म में बिल्कुल शानदार था और वो उन बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं जिनके साथ आमिर ने काम किया है. फिल्म तारे जमीन पर 21 दिसंबर 2007 को रिलीज हुई थी. फिल्म का निर्देशन और निर्माण आमिर खान ने किया था. इसमें आमिर और दर्शील के अलावा तनय छेड़ा, विपिन शर्मा और टिस्का चोपड़ा ने भी अहम भूमिकाएं निभाईं थी.