शाहरुख की इस फिल्म को करिश्मा से लेकर रवीना तक सबने किया था ‘ना’
27 साल पहले आई शाहरुख खान की फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में रानी मुखर्जी का रोल पहले चार एक्ट्रेस ठुकरा चुकी थीं. जानिए किस-किस ने किया इनकार था.;
शाहरुख खान के साथ फिल्मों में काम करना हर एक्ट्रेस का सपना होता है. आज जब कोई भी कलाकार किंग खान के साथ स्क्रीन शेयर करने को बेताब होता है, वहीं 27 साल पहले एक ऐसा वक्त भी था जब उनकी फिल्में एक नहीं, चार-चार हीरोइनें ठुकरा देती थीं. जी हां, ऐसा ही कुछ हुआ था साल 1998 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म कुछ कुछ होता है के साथ.
ब्लॉकबस्टर बनी, लेकिन टीना के रोल को किया गया था कई बार रिजेक्ट
करण जौहर की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म कुछ कुछ होता है आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई है. फिल्म में शाहरुख खान (राहुल), काजोल (अंजली) और रानी मुखर्जी (टीना) ने मुख्य किरदार निभाए थे. इन तीनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि फिल्म में टीना का किरदार निभाने के लिए रानी मुखर्जी मेकर्स की पहली पसंद नहीं थीं. इस रोल के लिए पहले कई नामचीन अभिनेत्रियों को अप्रोच किया गया था, लेकिन उन्होंने इसे करने से इनकार कर दिया.
किन-किन अभिनेत्रियों ने किया फिल्म से किनारा?
ट्विंकल खन्ना
करण जौहर इस रोल के लिए सबसे पहले ट्विंकल खन्ना के पास पहुंचे थे. दिलचस्प बात ये है कि ट्विंकल का असली नाम ही टीना है और करण चाहते थे कि उनका किरदार भी रियल लाइफ से जुड़ा हो. मगर ट्विंकल ने इस फिल्म को ठुकरा दिया.
ऐश्वर्या राय
मेकर्स ने मिस वर्ल्ड रह चुकीं ऐश्वर्या राय को भी इस किरदार के लिए अप्रोच किया. लेकिन ऐश्वर्या का मानना था कि वो पहले भी इसी तरह का रोल कर चुकी हैं और इसलिए उन्होंने ये ऑफर रिजेक्ट कर दिया था.
करिश्मा कपूर
90 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार करिश्मा कपूर को भी टीना का रोल ऑफर हुआ था. मगर जब उन्हें स्क्रिप्ट सुनाई गई, तो उन्होंने इस रोल में खास दम नहीं पाया और मना कर दिया.
रवीना टंडन
खबरों की मानें तो रवीना टंडन को भी फिल्म के मेकर्स ने टीना का रोल ऑफर किया था, लेकिन उन्होंने भी किसी वजह से इस किरदार को निभाने से इनकार कर दिया.
फिर रानी मुखर्जी बनीं किस्मत की टीना
जब तमाम हीरोइनों ने फिल्म से मुंह मोड़ लिया तब रानी मुखर्जी इस किरदार के लिए सामने आई. उस समय तक वो फिल्म इंडस्ट्री में नई थीं, लेकिन उन्होंने टीना के रोल को जिस ग्रेस और इमोशन के साथ निभाया. वो आज भी दर्शकों के दिलों में ताजा है. उनकी डायलॉग डिलीवरी, स्टाइल और मासूमियत ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया.