Abhishek Bachchan छोड़ना चाहते थे फिल्म इंडस्ट्री, पिता के इस जवाब ने बदल दी उनकी सोच
उस मुश्किल समय में अमिताभ बच्चन की एक सलाह ने उनका हौसला बढ़ाया और वो अपने फैसले से पीछे हट गए.;

बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने हाल ही में खुलासा किया कि अपने करियर के शुरुआती दिनों में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला कर लिया था. लगातार फ्लॉप फिल्मों और अपने पिता अमिताभ बच्चन से तुलना किए जाने की वजह से वो परेशान थे. लेकिन उस मुश्किल समय में अमिताभ बच्चन की एक सलाह ने उनका हौसला बढ़ाया और वो अपने फैसले से पीछे हट गए.
अभिषेक बच्चन ने क्या कहा?
एक इंटरव्यू में अभिषेक ने बताया, अपने करियर के शुरुआती सालों में मैं जो चाहता था. वो हासिल नहीं कर पा रहा था. मैंने अपने लिए जो गोल्स तय किए थे, उन्हें भी नहीं छू सका. मुझे लगने लगा था कि शायद मैंने एक्टिंग में आकर गलती कर दी है. मैंने एक रात पापा के पास जाकर कहा कि मैं बहुत कोशिश कर रहा हूं, लेकिन कुछ भी काम नहीं कर रहा. शायद ये दुनिया का तरीका है ये बताने का कि ये मेरे लिए नहीं है. अमिताभ बच्चन की सलाह दी और इसके जवाब में अमिताभ बच्चन ने कहा, मैं तुम्हें पिता की तरह नहीं, बल्कि एक अभिनेता की तरह बता रहा हूं कि तुम्हें अभी लंबा सफर तय करना है. तुम अभी पूरी तरह तैयार नहीं हुए हो, लेकिन हर फिल्म के साथ बेहतर हो रहे हो. बस मेहनत करते रहो और मंजिल तक पहुंच जाओगे.
इसके बाद जब अभिषेक कमरे से बाहर जा रहे थे, तब बिग बी ने एक लाइन कही, जिसने उनकी सोच पूरी तरह बदल दी. मैंने तुम्हें हार मानने वाला नहीं बनाया है. लड़ते रहो.
असफलता से मिली सीख
अभिषेक बच्चन ने आगे कहा, समय के साथ बहुत कुछ सीखने को मिलता है. असफलता से ही सफलता मिलती है. अगर आप कभी असफल नहीं हुए, तो आप कभी सफल भी नहीं होंगे. हारना भी एक तरह से आगे बढ़ने की प्रक्रिया है. उन्होंने फिल्म रिफ्यूजी से डेब्यू किया था हालांति ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही. शुरुआती 12 फिल्में फ्लॉप रहीं, जिससे उनके करियर पर सवाल उठने लगे. साल 2004 में आया बड़ा ब्रेक. जी हां, फिल्म धूम और युवा से उनको सफलता मिलनी शुरु हो गई. इसके बाद दस, धूम 2, ब्लफमास्टर और दोस्ताना जैसी हिट फिल्में दीं. साल 2025 में उनकी नई फिल्म Be Happy 14 मार्च को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई.
अमिताभ बच्चन की ये सलाह अभिषेक के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई और आज वो अपने दम पर बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुके हैं.