Shahrukh Khan के लिए अजमेर शरीफ था ताफी कठिन सफर, बॉडीगार्ड ने किया खुलासा

शाहरुख खान कई साल पहले आईपीएल के लिए अजमेर शरीफ दरगाह गए थे. सुपरस्टार के बॉडीगार्ड ने बताया कि भीड़ के कारण वो काफी कठिन हो गई थी.;

Update: 2025-01-13 08:07 GMT

Shahrukh Khan का स्टारडम बेमिसाल है. जब भी वो आम जनता के सामने आते हैं, तो सैकड़ों लोग उनकी एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़ते हैं. ऐसा ही तब हुआ जब सुपरस्टार एक बार आईपीएल सीजन के दौरान अजमेर शरीफ दरगाह गए थे. सुपरस्टार के बॉडीगार्ड यूसुफ इब्राहिम ने इस बारे में खुलकर बात की. ये कई साल पहले की बात है जब शाहरुख अजमेर में दरगाह गए थे. उनके बॉडीगार्ड यूसुफ ने कहा कि उन्होंने गलत दिन चुना था. वो दिन था शुक्रवार और 12:30 बजे जब नमाज का समय होता है.

शाहरुख की अजमेर शरीफ दरगाह का सफर

बॉडीगार्ड ने कहा कि शुक्रवार को हमेशा कम से कम 10-15 हजार लोग होते हैं. जब वो अजमेर पहुंचे, तो पूरे शहर को पता था कि शाहरुख खान दरगाह पर आ रहे हैं और बहुत सारे लोग वहां पहुंचे. यूसुफ ने बताया, वहां इतनी भीड़ थी कि हम सचमुच वहीं खड़े थे, लोगों ने हमको धक्का मारकर दरगाह ले गए और धक्का मारकर अपनी गाड़ी में लाके बैठा दिया. हंसकर उन्होंने इस बात को कहा.

बॉडीगार्ड ने बताया कि भीड़ इतनी ज्यादा थी कि उन्हें पुलिस की जरूरत थी. ये एक मुश्किल एक्सपीरियंस था. पुलिस को उन्हें वहां से हटाने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा था. वहां बहुत ज्यादा पागलपन देखने को मिला था. ये मेरे लिए जीवन भर का एक अलग एक्सपीरियंस था. जब ऐसा समय होता हैं, तो शाहरुख बहुत शांत रहते हैं. वो जानते हैं कि ये किसी की गलती नहीं है. न तो स्टाफ की और न ही फैंस की. ये सिर्फ उनके फैंस का प्यार है. इसलिए हर कोई जानता है कि ऐसा क्या होता है.

बॉडीगार्ड ने ये भी याद किया कि कैसे शाहरुख एक बार वो उनके माता-पिता से मिले थे और उन्हें बताया था कि उनका बेटा बहुत मेहनती है और उसका बहुत ख्याल रखता है. ये मेरे लिए बहुत मायने रखता है. उन्होंने कहा मेरी मां और पिताजी काफी इमोशनल हो गए थे. शाहरुख खान उनके बेटे की तारीफ करते नहीं धके. ये कोई मजाक नहीं था मेरे लिए. 

Tags:    

Similar News