रामायण में दिखेगा रावण की कहानी, Alia Bhatt बनेंगी माता सीता
विष्णु मंचू ने अपनी रामायण फिल्म में आलिया भट्ट को सीता और सूर्या को राम के रूप में कास्ट किया है. फिल्म रावण के दृष्टिकोण पर आधारित होगी.;
नितेश तिवारी की 'रामायण' को लेकर काफी समय से चर्चा रही कि आलिया भट्ट इसमें माता सीता की भूमिका निभाएंगी. फैंस ने भी उन्हें इस किरदार में देखने की मांग की थी, लेकिन तब ऐसा नहीं हो पाया. अब आलिया के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. जल्द ही उन्हें बड़े पर्दे पर माता सीता के रूप में देखने को मिलेगा मगर यह मौका नितेश तिवारी की 'रामायण' से नहीं बल्कि एक अन्य बड़े प्रोजेक्ट से जुड़ा है.
विष्णु मंचू ला रहे हैं मोहन बाबू की रामायण
दरअसल, यह नई ‘रामायण’ फिल्म दिग्गज अभिनेता मोहन बाबू के अधूरे सपने को पूरा करने की दिशा में बनाई जा रही है. साल 2009 में मोहन बाबू रामायण पर आधारित एक फिल्म बनाने जा रहे थे, जिसमें वह खुद रावण का किरदार निभाना चाहते थे. फिल्म के निर्देशन की कमान अनुभवी निर्देशक के. राघवेंद्र राव के हाथों में थी और स्क्रिप्ट तथा डायलॉग्स तक तैयार थे. लेकिन बजट की कमी के चलते प्रोजेक्ट रुक गया.
अब उनके बेटे और एक्टर विष्णु मंचू ने एक इंटरव्यू में इस अधूरे सपने के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि वह इस प्रोजेक्ट को फिर से शुरू करने पर विचार कर रहे हैं.
सूर्या होंगे भगवान राम, आलिया बनेंगी सीता
विष्णु मंचू ने बताया कि उन्होंने 2009 में ही तमिल सुपरस्टार सूर्या को भगवान राम के किरदार के लिए अप्रोच किया था और आज भी वह चाहते हैं कि वही इस भूमिका को निभाएं. साथ ही उन्होंने आलिया भट्ट के माता सीता के रोल में होने की पुष्टि की है. विष्णु खुद इस फिल्म में हनुमान का किरदार निभाना चाहते थे, लेकिन निर्देशक राघवेंद्र राव उन्हें इंद्रजीत (रावण का बेटा) का रोल देना चाहते थे.
रावण पर आधारित होगी कहानी
इस फिल्म की खास बात यह है कि यह पूरी तरह से रावण के दृष्टिकोण से दिखाई जाएगी. विष्णु मंचू के अनुसार, यह पारंपरिक रामायण नहीं होगी, बल्कि रावण के चरित्र, विचारधारा और उसके जीवन को केंद्र में रखकर बनाई जाएगी.
फिल्म बनेगी या नहीं, अभी नहीं है तय
विष्णु मंचू ने साफ किया कि स्क्रिप्ट और डायलॉग्स अभी भी उनके पास मौजूद हैं, लेकिन यह निश्चित नहीं है कि वे इसे कब बनाएंगे। उन्होंने कहा,
"मेरे पास पूरी स्क्रिप्ट है, लेकिन मैं नहीं जानता कि इसे बना पाऊंगा या नहीं."
इससे पहले विष्णु मंचू की फिल्म 'कन्नप्पा' भी सुर्खियों में रही है, जिसमें वह शिव भक्त कणप्पा की भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म में भी माइथोलॉजी और आस्था का संगम दिखाया गया है.