अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति में अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की पहली शादी का किस्सा किया शेयर!

अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने पिता महान कवि हरिवंशराय बच्चन के जीवन के एक गहरे पहलू के बारे में किस्सा शेयर किया.;

Update: 2024-10-15 09:28 GMT

फेमस टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति में बिग बी अक्सर अपने से जुड़े कई किस्से शेयर करते दिखाई देते हैं. फिर चाहे वो कंटेस्टेंट से दिल खोलकर बात कर रहे हो या फिर शो में आए गेस्ट से अपने मन की बात करते दिखाई दिए. हाल ही के एक एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने अपने पिता कवि हरिवंश राय बच्चन की पहली शादी के बारे में एक किस्सा सभी के साथ साझा किया. आमिर खान के साथ बात करते हुए, अमिताभ ने खुलासा किया कि उनके पिता की पहली पत्नी का उनकी शादी के कुछ साल बाद ही निधन हो गया था. जिससे वो काफी टूट गए थे. बिग बी ने ये भी बताया था कि आखिरकार हरिवंश राय की मुलाकात उनकी मां तेजी से कैसे हुई?

अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपनी पुरानी यादों के पन्नों को खुलते हुए नजर आए. टीवी शो के दौरान उन्होंने अपने पारिवार से जुड़ा एक अध्याय के बारे में खुलासा किया. बिग बी ने बताया कि उनके पिता की पहली पत्नी के निधन का उनके पिता हरिवंश राय बच्चन पर क्या असर पड़ा था. इसे कौन बनेगा करोड़पति में आमिर खान के साथ शेयर करते हुए अमिताभ ने अपने पिता की पहली शादी की कहानी के बारे में बताया कि उनकी पहली शादी श्यामा बच्चन से हुई थी, लेकिन खबरों के मुताबिक शादी के कुछ साल बाद ही उनकी मृत्यु हो गई.

उन्होंने ये भी बताया कि आखिरकार उनके पिता उनकी मां तेजी से कैसे मिली? बच्चन साहब ने खुलासा किया कि श्यामा की मृत्यु के बाद उनके पि टूट गए थे. उन्होंने ये भी कहा कि उनके पिता ने उसके बाद कई कविताएं लिखीं जो दुखद और दिल को छू लेने वाली थीं. उन्होने बताया हरिवंश राय बच्चन कई कविता शो में भाग लिया करते थे. बरेली में उनका एक दोस्त रहा करता था और उनसे मिलने का उन्हें न्योता मिला था. मेरे पिता उनसे मिलने गए. डिनर के दौरान उनसे एक कविता सुनाने का अनुरोध किया गया. लेकिन इससे पहले कि मेरे पिता बात शुरू करते, उनके दोस्त ने अपनी पत्नी से तेजी को बुलाने के लिए कहा. वहीं पर उनकी उनसे मुलाकात हुई थी. बिग बी ने याद करते हुए कहा।

बिग बी ने आगे याद करते हुए बताया कि कैसे उनकी मां उनके पिता की कविता सुनने के लिए चुपचाप आकर बैठ गई. उनके पिता ने 'क्या करू संवेदना लेकर तुम्हारी' कविता पढ़ी और सुनाने के बाद तेजी की आंखों में आंसू आ गए. उन्होंने बताया, वही दिन था जब उन्होंने फैसला किया कि वो उनकी जीवनसंगिनी बनेंगी. हरिवंश राय बच्चन ने 1941 में तेजी बच्चन से शादी की और 11 अक्टूबर 1942 को अमिताभ बच्चन का जन्म हुआ था.

Tags:    

Similar News