Babil Khan के वीडियो पर Ananya Panday, Siddhant Chaturvedi ने दी प्रतिक्रिया, कहा- जजमेंट देने से पहले...
वीडियो को लेकर लोगों में काफी गलतफहमी हुई, जिसके बाद बाबिल की टीम ने सफाई दी कि उनका मकसद इन कलाकारों की सराहना करना था.;
बाबिल खान द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो ने उनके फैन्स को चिंता में डाल दिया. वीडियो में उन्होंने कहा कि बॉलीवुड बर्बाद हो चुका है और साथ ही उन्होंने शनाया कपूर, अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी जैसे कई एक्टर्स का नाम लिया. हालांकि वीडियो को लेकर लोगों में काफी गलतफहमी हुई, जिसके बाद बाबिल की टीम ने सफाई दी कि उनका मकसद इन कलाकारों की सराहना करना था.
अनन्या और सिद्धांत ने जताया समर्थन
अनन्या पांडे ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, सिर्फ प्यार और पॉजिटिव एनर्जी तुम्हारे लिए बाबिल, हमेशा तुम्हारे साथ हूं. उन्होंने बाबिल की उस पोस्ट को भी री-शेयर किया जिसमें लिखा था कि वीडियो को गलत समझा गया. बाबिल ने ये भी कहा कि वो अनन्या, शनाया, गौरव आदर्श, अर्जुन कपूर, राघव जुयाल और अरिजीत सिंह जैसे कलाकारों के लिए समर्थन दिखा रहे थे. सिद्धांत चतुर्वेदी ने बाबिल का एक वीडियो शेयर किया जिसमें बाबिल कहते हैं, मुझे इतिहास लिखना है, किताब नहीं. सिद्धांत ने बाबिल की टीम का स्टेटमेंट भी शेयर किया और एक लंबा नोट लिखा, मैं आमतौर पर ऐसी चीजों में नहीं पड़ता, लेकिन ये मामला निजी है. रेडिट, गॉसिप कॉलम्स और मीडिया पोर्टल्स बस करो. हम लोग भी इंसान हैं. किसी के बारे में जजमेंट देने से पहले एक बार सोचिए.
हर्षवर्धन राणे की सलाह
हर्षवर्धन राणे ने भी बाबिल को एक खास सलाह दी. प्रिय बाबिल खान, तुम्हें अभिनय की गॉड-लेवल प्रतिभा मिली है, तुम्हें अपने पिता की विरासत आगे बढ़ानी है. बस अपना बेस्ट दो और इवेंट्स और आफ्टर पार्टियों से दूर रहो. ऐसे लोगों से दूरी बनाए रखो जो तुम्हें नुकसान पहुंचा सकते हैं. अपना ख्याल रखना.
बाबिल ने वीडियो में क्या कहा था?
बाबिल वीडियो में भावुक हो गए और कहा, मैं बस ये कहना चाहता हूं कि बॉलीवुड बहुत अलग है. लेकिन कुछ लोग हैं शनाया कपूर, अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल, आदर्श गौरव, अरिजीत सिंह जो वाकई कुछ अच्छा कर रहे हैं. बाबिल के परिवार ने एक स्टेटमेंट में बताया कि वीडियो में बाबिल सिर्फ अपने साथियों की सराहना कर रहे थे, जो ईमानदारी और जुनून के साथ इंडस्ट्री में कुछ अच्छा करने की कोशिश कर रहे हैं.