क्या आप भी हैं Netflix User? OTT पर ये डरावनी कहानी आपको करके रख देगी झकझोर
Horror Thriller Movies On Netflix: अगर आपको डरावनी फिल्में देखना पसंद है, तो इस ओटीटी पर हैं नेटफ्लिक्स पर कुछ बेहतरीन फिल्में.;
कॉमेडी और एक्शन के साथ-साथ लोगों में अब हॉरर फिल्में देखने का भी जबरदस्त क्रेज है. अगर आप भी हॉरर फिल्में और वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं तो हम आपको कुछ बेहतरीन हॉरर फिल्मों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. इतना ही नहीं, इन फिल्मों को देखने से ही आपकी रातों की नींद उठ जाएगी. आइए नेटफ्लिक्स पर ऐसी ही कुछ डरावनी फिल्मों की लिस्ट आपको बताते है.
Under The Shadow on Netflix
साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'अंडर द शैडो' बेहतरीन हॉरर फिल्मों में से एक है. दर्शकों को उनकी कहानी बहुत पसंद आई. फिल्म की कहानी की बात करें तो ये एक मां और बेटी के इर्द-गिर्द घूमती है. वहीं इस फिल्म में दो देशों के बीच लड़ाई भी देखा जा सकता है. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
Sister Death on Netflix
साल 2023 में रिलीज होने वाली 'सिस्टर डेथ' एक हॉरर मिस्ट्री फिल्म है. इस फिल्म का हर सीन आपको डरा सकता है. फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म चर्च की बहनों पर आधारित है. इसका निर्देशन पाको प्लाजा ने किया है. आप इस फिल्म को घर बैठे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
Day Shift on Netflix
डे शिफ्ट जे जे पेरी द्वारा निर्देशित 2022 की हॉरर एक्शन फिल्म है. फिल्म में जेमी फॉक्स हैं. इस फिल्म की कहानी बप्लेकी के स्विमिंग पूल में हुए भयानक अनुभवों को दिखाती है. इसे देखकर आप भी डर जायेंगे.
The Uninvited on OTT
द अनइनवाइटेड 2009 में रिलीज हुई एक हॉरर मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है. फिल्म में एक लड़की लंबे समय के बाद मानसिक अस्पताल से घर आती है और उसके बाद उसके साथ कई भयानक चीजें होती हैं, जिन्हें देखकर आप डर सकते हैं. नेटफ्लिक्स पर इस फिल्म को देख सकते हैं.
The Conference on Netflix
'द कॉन्फ्रेंस' एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. इसकी कहानी एक सुनसान जंगल के इर्द-गिर्द घूमती है, जो काफी खतरनाक है. 1 घंटे 40 मिनट की ये फिल्म आपको झकझोर कर रख देगी. इस फिल्म को आप घर बैठे देख सकते हैं.