क्या दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता ने छोड़ा TMKOC? आया जवाब!

जेठालाल और बबीता शो छोड़ने की अफवाह पर असित मोदी ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि दोनों शो में हैं, कुछ निजी कारणों से एपिसोड्स में नहीं दिखे.;

Update: 2025-07-22 10:07 GMT
Taarak Mehta News Dilip Joshi Update
तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ने की खबरों पर असित मोदी ने तोड़ी चुप्पी है. हाल ही में ये चर्चा तेज हो गई थी कि टीवी के लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से दिलीप जोशी (जेठालाल) और मुनमुन दत्ता (बबीता) ने शो छोड़ दिया है. वजह ये थी कि दोनों कुछ एपिसोड्स में नजर नहीं आए. इस पर अब शो के निर्माता असित कुमार मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और सभी अफवाहों पर विराम लगाने की कोशिश की है.

"हर अफवाह का जवाब दूं तो दिन भर यही करता रहूं" – असित मोदी

एक इंटरव्यू में असित मोदी ने कहा कि जब भी ‘तारक मेहता’ को लेकर कोई खबर आती है, तो लोग उस पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हैं, चाहे वो सच हो या झूठ. उन्होंने कहा, सच कहूं तो मैं इन बातों की ज्यादा परवाह नहीं करता. अगर मैं हर अफवाह का जवाब देने लगूं, तो यह कभी खत्म नहीं होगी. असित मोदी ने स्पष्ट किया कि दिलीप जोशी हाल ही में कुछ एपिसोड्स में नजर नहीं आए, क्योंकि वो कुछ निजी जिम्मेदारियों में व्यस्त थे. इसका मतलब यह नहीं कि उन्होंने शो छोड़ दिया है. उन्होंने कहा, हर समय कहानी एक ही किरदार के इर्द-गिर्द नहीं घूम सकती. लोग अंदाजा लगाते हैं, लेकिन मैं बस कहानी पर ध्यान देता हूं और अफवाहों को नजरअंदाज करता हूं.

इन अटकलों की शुरुआत तब हुई जब एक ट्रैक में, जिसमें गोकुलधाम के सदस्य एक भूतिया बंगले में छुट्टियां मना रहे थे, जेठालाल और बबीता दिखाई नहीं दिए. इस दौरान बाकी सारे किरदार जैसे तारक मेहता, अंजलि, बापूजी, पोपटलाल और सोढ़ी मौजूद थे. इसी गैरमौजूदगी ने दर्शकों में संदेह पैदा कर दिया. पिछले महीने से दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता के शो छोड़ने की खबरें सोशल मीडिया पर लगातार तूल पकड़ती रहीं. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की अफवाहें फैली हों. इससे पहले भी असित मोदी ने मनी कंट्रोल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि सोशल मीडिया पर आजकल निगेटिविटी बहुत बढ़ गई है, लेकिन हमें पॉजिटिव सोच रखनी चाहिए. तारक मेहता एक फैमिली शो है, जो खुशी फैलाता है. छोटी-छोटी बातों पर अफवाहें फैलाना या कुछ भी गलत कहना सही नहीं है.

असित कुमार मोदी, जो कि नीला फिल्म प्रोडक्शन और नीला मीडियाटेक के मालिक हैं. उन्होंने साफ किया कि दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता अभी भी शो का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा, बस कुछ व्यक्तिगत कारणों से वे एपिसोड में नजर नहीं आए. इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है. हालांकि, यह भी गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षों में इस शो से कई अहम कलाकार अलग हो चुके हैं, जिनमें शैलेश लोढ़ा (पुराने तारक मेहता), नेहा मेहता (अंजलि) और भव्य गांधी (टप्पू) जैसे नाम शामिल हैं.

Tags:    

Similar News