Bigg Boss 18: Chaahat Pandey हुई फिनाले की रेस से बाहर, इन 2 कंटेस्टें का होगा मीडिया राउंड

बिग बॉस 18 के फिनाले से पहले चाहत पांडे घर से बाहर हो गई हैं. आने वाले एपिसोड में हम मीडिया राउंड देखेंगे और ऐसा लग रहा है कि ईशा सिंह और विवियन डीसेना को सवालों का सामना करने में मुश्किल होगी.;

Update: 2025-01-13 08:43 GMT

Bigg Boss 18 अपने ग्रैंड फिनाले पर पहुंच रहा है और नेटिजेस ये जानने के लिए काफी एक्साइटेड हैं कि ट्रॉफी कौन जीतेगा. ये शो अपने झगड़ों और दोस्ती से भरा हुआ है और बिग बॉस 18 ने अपने ड्रामे से सभी को स्क्रीन से बांधे रखा है. बीती रात चाहत पांडे शो से बाहर हो गई हैं और सभी को चौंका दिया. आने वाले हफ्ते में बिग बॉस 18 में मीडिया राउंड होने वाला है. कंटेस्टेंट मीडिया द्वारा पूछे गए कठिन सवालों के जवाब देते नजर आएंगे. बिग बॉस 18 के लेटेस्ट प्रोमो में मीडिया ने विवियन डीसेना और ईशा सिंह को खूब खरी-खोटी सुनाई.

प्रोमो वीडियो में विवियन डीसेना तीखे सवालों से चिढ़ते नजर आए. उनसे पूछा गया, ‘विवियन बड़ा धमाका करेंगे, लेकिन विवियन ऐसा नहीं कर पाए. क्या आपको लगता है कि आप ऐसे शो जीत पाएंगे?’ विवियन ने कहा, ‘मैंने वही किया जो मुझे सही लगा.’ एक ने पूछा कहा, ‘क्या आप घर के लाडले हैं?’ विवियन ने कहा, ‘मैं आपका लाडला हूं या नहीं?’ पत्रकार ने कहा, ‘आप अपनी बात ठीक से पेश नहीं कर पा रहे हैं. आप वहां खड़े नहीं हैं जहां आपको होना चाहिए. लोग आपको कहीं न कहीं से वोट देंगे क्योंकि आपको अपने लिए स्टैंड लेना नहीं आता. अगर आपको खिताब मिल भी गया तो आप उस ट्रॉफी को कैसे जस्टिफाई करेंगे?

ईशा सिंह भी सवालों के जवाब देते हुए नजर आईं. एक पत्रकार ने पूछा, ‘आप स्क्रीन पर बहुत मॉडर्न और ग्लैमरस दिखती हैं लेकिन आपकी सोच बहुत पिछड़ी हुआ लगती है. एक ने पूछा, ‘हम आपको क्या कहें चुगली आंटी? शो में आपका क्या योगदान है?’ उनके सवालों को सुनकर ईशा हैरान दिखीं.

करण वीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना, ईशा सिंह, रजत दलाल, चुम दरंग और शिल्पा शिरोडकर ने फिनाले वीक में अपनी सीट बुक कर ली है. इससे पहले शुक्रवार को श्रुतिका, रजत और चाहत ने इस बात पर अपनी राय दी कि उन्हें घर के अंदर क्यों रहना चाहिए, लेकिन, श्रुतिका घर से बाहर हो गई हैं. इस बीच बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले अगले रविवार 19 जनवरी को टेलिकास्ट होगा.

Tags:    

Similar News