Bigg Boss 18: Chum घर में बनी सबसे कम समय के लिए Time God, कुछ ही देर पहले मिली थी पावर

टाइम गॉड बनते ही बिग बॉस ने उन्हें फायर कर दिया. इसी बीच चुम को बिग बॉस के गुस्से का शिकार होना पड़ा.;

Update: 2024-12-25 02:19 GMT

Bigg Boss 18 News: बिग बॉस 18 में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता. सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला ये रियलिटी शो अक्टूबर में शुरू हुआ था और पिछले दो महीने से इस शो में साजिश, लड़ाई और झगड़ों को देखा जा रहा है. इस सीजन में जो कंटेस्टेंट सबसे ज्यादा ध्यान खींच रहा हैं, वो हैं करण वीर मेहरा, विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, चुम दरंग, शिल्पा शिरोडकर और रजत दलाल. हाल ही के एपिसोड में देखा गया था कि चुम दरंग ने टाइम गॉड बनने के लिए घर का सारा राशन दाव पर लगा दिया था.

चुम से पहले बिग बॉस 18 के घर श्रुतिका टाइम गॉड बनी थी और करणवीर मेहरा और उनके दोस्तों को बहुत फायदा हुआ. जब बिग बॉस के घर में टाइम गॉड का टास्क हुआ तो करणवीर मेहरा और चुम सबसे पहले उस रेस में पहुंचे. श्रुतिका और करणवीर की वजह से चुम दरांग टाइम गॉड तो बन गईं. लेकिन बिग बॉस ने उन्हें एक घंटे में ही फायर कर दिया. इस दौरान चुम को बिग बॉस ने जमकर डांट भी लगाई.

Tags:    

Similar News