Bigg Boss 18: Rajat Dalal की वजह से घायल हुए Karan Veer, Avinash Mishra ने अपने दोस्त की पीठ में घोंपा छुरा
Bigg Boss 18 Contestant: बिग बॉस 18 के आने वाले एपिसोड में हम कंटेस्टेंट को एक टास्क खेलते हुए देखेंगे. करण वीर मेहरा, रजत दलाल, ईशा सिंह और बाकी के लोग इस टास्क को करते दिखाई देंगे.
Bigg Boss 18 Nomination Task: इस हफ्ते अविनाश मिश्रा टाइमगॉड बने हैं. बिग बॉस 18 के कल के एपिसोड में हमने देखा कि टाइम गॉड बनने की आखिरी रेस अविनाश मिश्रा और चुम दरंग के बीच थी. हालांकि रजत दलाल ने एक खराब चाल खेली और चुम को दौड़ से बाहर कर दिया. उनके फैसले से कोई भी खुश नहीं था. वो सभी चिल्ला-चिल्ला रहे थे. अविनाश को भी अपनी जीत को लेकर खुश नहीं थे क्योंकि उन्हें लगा कि उसने ये जीत अपनी ताकत के आधार पर नहीं जीती है, लेकिन वो टाइमगॉड हैं. इसलिए अब उनके पास लोगों को नॉमिनेशन से बचाने का मौका होगा.
बिग बॉस 18 का आने वाला टास्क ड्रामा और एक्शन से होगा भरपूर
बिग बॉस 18 के नए प्रोमो में हम कंटेस्टेंट को नोमिनेट टास्क में शामिल होते हुए देख रहे हैं. ये टास्क सच में नोमिनेटिड कंटेस्टेंट को खुद को बचाने का मौका देने के बारे में है. करण वीर मेहरा, चाहत पांडे, विवियन डीसेना, दिग्विजय राठी, तजिंदर बग्गा और एडिन रोज नोमिनेट हैं. वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि कई कंटेस्टेंट भी इस टास्क में भाग ले सकते हैं. टास्क के चलते रजत दलाल और करण वीर मेहरा के बीच लड़ाई हो जाती है. टास्क करते समय कारण घायल हो जाते हैं और दोनों के बीच काफी बड़ी लड़ाई देखने को मिलती है. रजत दलाल कहते हैं कि ये एक टास्ट है और वो दौड़ेंगे, अगर कोई बीच में आता है तो इसमें उनकी गलती नहीं है. करण बहुत गुस्सा हो जाते है और कहते है कि वो रजत की तरह नहीं खेलते. ईशा को रजत, एडिन रोज और कशिश को करण वीर मेहरा पर गुस्सा करते हुए देखा जा सकता है.
इसके अलावा वीडियो में अविनाश मिश्रा एक बार फिर विवियन डीसेना को नोमिनेट करते दिखाई देते हैं. ईशा सिंह और यामिनी मल्होत्रा को वो बचाना चाहते हैं. उन्हें फोटो टाइमगॉड अविनाश मिश्रा को सौंपनी हैं. द टाइम गॉड ईशा को बचाते हैं. उन्होंने विवियन डीसेना की फोटो को पूल में फेंक दिया. ईशा सिंह जोर-जोर से रोती हैं जबकि सारा खान उन्हें गले लगा लेती हैं. विवियन, ईशा और अविनाश सबसे अच्छे दोस्त हैं लेकिन उनकी दोस्ती अब बदलते दिख रही है.