Bigg Boss 18: आज के Weekend Ka Vaar में Salman Khan लगाएंगे Vivian Dsena की क्लास
Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 18 के आज के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान विवियन डीसेना से उनके खेल के बारे में सवाल करेंगे और उनकी क्लास लगाते हुए नजर आएंगे.;
Bigg Boss 18 New Episode: बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का वीकेंड का वार आ गया है और सलमान खान (Salman Khan) इस वीक होस्ट करते दिखाई देंगे. पिछले हफ्ते फराह खान सलमान खान (Salman khan Show) की जगह लेते दिखाई दी थी और सीजन में एक नया मोड़ आया था. उन्होंने ये भी बताया था कि ये करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) शो है और तब से कई कंटेस्टेंट थोड़े एक्टिव होते दिखाई दिए. अविनाश मिश्रा(Avinash Nishra), ईशा सिंह (Isha Singh), विवियन डीसेना (Vivian Dsena) एक तरह से करण वीर मेहरा (Karan Show) के दोस्त बन गए हैं. फराह (Farah Khan) ने करण वीर मेहरा (Karan Veer Wife) को निशाना बनाने के लिए ईशा सिंह (Isha Singh Show) से लेकर शिल्पा शिरोडकर (shilpa shirodkar) और कई कंटेस्टेंट की क्लास लगाई. वीकेंड के वार में आज एपिसोड में सलमान खान (Salman Khan News) विवियन डीसेना (Vivian Show) की क्लास लगाते हुए दिखाई देंगे.
Bigg Boss 18 Vivian or coffee 😱#BiggBoss18 pic.twitter.com/WRiak2cmge
— oye it's Faizu (@faizu_oye) December 13, 2024
बिग बॉस 18 के वीकेंड (Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar) का वार शो के प्रोमो में सलमान खान (Salman Khan Promo) का मूड खराब दिख रहा है. वो कंटेस्टेंट से उनके गेम प्लान और बहुत कुछ के बारे में सवाल करेंगे. सबसे पहले उनकी शुरुआत विवियन डीसेना (Vivian News) से होती है. सलमान(Salman) का कहना है कि मधुबाला (Madhubala) एक्टर कभी भी लड़ाई करने नहीं दिखते. उन्होंने ये भी कहा कि विवियन (Vivian Wife name) के पास घर में कोई मुद्दा या मामला ही नहीं है और उनका बिग बॉस 18 (Bigg Boss News) का सफर उनकी कॉफी के आगे –पीछे घूम रही ही. सोशल मीडिया पर भी फैन्स एक्टर के बारे में ये ही बात कर रहे हैं.
विवियन डीसेना इन दिनों बिग बॉस 18 के घर के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं. हालांकि फैंस ने शायद ही कभी उन्हें झगड़े में देखा हो. विवियन डीसेना अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह के अच्छे दोस्त हैं, लेकिन घर के सदस्यों की राय है के चलते वो घर में सभी के साथ दोस्ती बताने दिख रहे हैं. शिल्पा शिरोडकर के साथ उनकी बॉन्डिंग भी काफी अच्छी दिख रही है. वीकेंड का वार के दौरान सलमान खान घर की दो जोड़ियों अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह और करण वीर मेहरा चुम दरंग से भी सवाल करेंगे.