Bigg Boss 18: Fabulous Lives Vs Bollywood Wives की ये एक्ट्रेस लेंगी Salman Khan के शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री
बिग बॉस 18 के मेकर्स ने शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए और भी बड़े प्लान बनाए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शालिनी पासी शो में एंट्री के लिए पूरी तरह तैयार हैं.;
टीआरपी नंबर बढ़ाने के पीछे बिग बॉस 18 के मेकर्स का हाथ है. शुरुआत से ही शो की टीआरपी थोड़ी कम रही है. हालांकि, शो धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है. हमने देखा है कि करणवीर मेहरा के आसपास के झगड़ों ने ध्यान खींचा है और शो में बहुत सारा ड्रामा हो रहा है. इस रियलिटी शो के बारे में सोशल मीडिया पर काफी कुछ कहा जा चुका है. हमने देखा कि निर्माता हफ्ते के दौरान और ज्यादा दिलचस्प टास्क लेकर आए हैं. उन्होंने शो के लिए और भी बड़ी चीजों को लेकर योजना बनाई है.
बिग बॉस 18 के घर में नई वाइल्ड कार्ड एंट्री?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने शो में एक और बड़ी एंट्री का प्लान बनाया है. फैब्युलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स स्टार शालिनी पासी घर में एंट्री करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हालांकि, इससे ज्यादा और कुछ नहीं बताया गया है. लेकिन क्या वो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में घर में एंट्री कर रही हैं? खैर, ये तो नहीं पता, लेकिन नहीं वो कई उतार-चढ़ाव के साथ घर में एक मेहमान के रूप में एंट्री कर रही हैं.
ये देखना दिलचस्प होगा कि शो में शालिनी का रोल क्या होगा. मेकर्स ने अभी तक शो में उनकी एंट्री की पुष्टि नहीं की है लेकिन अगर वो आ रही हैं तो ये देखना दिलचस्प होगा. बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट के बारे में बात करते हुए इस सीज़न में हमारे पास विवियन डीसेना, रजत दलाल, चाहत पांडे, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, चूम दरंग, अरफीन खान, गुणरतन सदावर्ते, श्रुतिका अर्जुन, शहजादा धामी, कशिश कपूर, दिग्विजय राठी, एडिन हैं. रोज़, यामिनी मल्होत्रा, अदिति मिस्त्री, तजिंदर सिंह बग्गा, हेमा शर्मा, सारा अरफीन खान, निर्रा एम बनर्जी, शिल्पा शिरोडकर, ऐलिस कौशिक, मुस्कान बामने और करण वीर मेहरा. इनमे से कई बाहर हो गए हैं.