Deepika Padukone अपनी डेब्यू फिल्म में हो गई थी बहुत 'नर्वस', इस एक्टर ने की थी मदद

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी पहली फिल्म में क्यों हो गई थीं नर्वस. असली वजह जानने के लिए पढ़े हमारी ये पूरी स्टोरी.;

Update: 2024-11-06 03:53 GMT
Deepika Padukone अपनी डेब्यू फिल्म में हो गई थी बहुत नर्वस, इस एक्टर ने की थी मदद
  • whatsapp icon

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी फिल्म सिघंम अगेन को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. साथ ही हालिया में रिलीज हुई उनकी फिल्म में अपने अभिनय को लेकर तारीफ बटोर रही हैं. एक्ट्रेस ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था, जिसमें दीपिका पादुकोण ने अपनी पहली फिल्म 'ओम शांति ओम' के साथ बॉलीवुड में कदम रखते समय अपने एक्सपीरियंस के बारे में खुलकर बात की थी. दीपिका इस बात को लेकर परेशान थी कि दर्शक उन्हें किस तरह से देखेंगे. जो फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करने वाले नए कलाकारों को होनी आम ही बात है.

इंटरव्यू में दीपिका ने ये खुलासा किया था कि उन्हें शाहरुख खान और उनके निर्देशक फराह खान से काफी मदद मिली थी. उन दोनों उनके सुर्खियों में आने को आसान बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. दीपिका ने कहा, जब मैंने फिल्म की शूटिंग शुरू की तो मैं बहुत घबराई हुई थी, लेकिन जब मैं सेट पर पहुंची तो शाहरुख और फराह ने मुझे काफी कंफर्टेबल बनाया. शाहरुख खान पहले से ही फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार थे और फराह खान बहुत बड़ी निर्देशक थी. फिल्म में अपने अलग-अलग लुक के बारे में दीपिका ने बताया, फराह खान को फिल्म में मेरे लुक के बारे में स्पष्ट जानकारी थी इसलिए मेरे लिए ये आसान हो गया.

फिल्म ओम शांति ओम में शांति प्रिया के किरदार से लेकर अपने अभी तब के किरदार तक दीपिका ने एक अभिनेत्री के रूप में अपनी जगह को बनाए रखा. बॉलीवुड में दीपिका पादुकोण का ग्राफ उपर ही बढ़ता गया है. उन्होंने कभी भी अपने फैंस को निराश नहीं किया. वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका को हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सिघंम अगेन दिखाई दी हैं. उनके रोल को काफी तारीफ हो रही है.

Tags:    

Similar News