बॉलीवुड ने आम जनता को भुला दिया, इसलिए हो रही हैं फिल्में फ्लॉप: Vikram Bhatt
हाल ही में बॉलीवुड में कई फिल्में फ्लॉप हुई हैं. इस पर फिल्ममेकर विक्रम भट्ट ने इंडस्ट्री को कुछ सुझाव दिए हैं ताकि वो अपनी दिशा सही कर सके.;
फिल्म गुलाम और राज जैसी हिट देने वाले निर्देशक विक्रम भट्ट ने बॉलीवुड में हाल ही में हो रहे लगातार फ्लॉप्स पर अपनी बेबाक राय रखी है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इंडस्ट्री ने मास ऑडियंस यानी आम जनता को नजर अंदाज कर दिया है और इसी वजह से फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पा रहीं. एक इंटरव्यू में विक्रम भट्ट ने कहा, हर कोई मैसेज को भूल गया और सिर्फ niche films बनानी शुरू कर दीं. कोविड के दौरान लोगों की सिनेमा हॉल जाने की आदत भी छूट गई. हमने वो फिल्में बनाना बंद कर दिया जिन्हें देखकर लोग सीटी बजाएं, तालियां पीटें.
उन्होंने साउथ इंडस्ट्री की तारीफ करते हुए कहा, वो आज भी सुपरहीरो दिखाते हैं. आज भी Pushpa और Kantara जैसी फिल्में बनाते हैं. वहां आज भी विलेन को विलेन ही दिखाया जाता है और लोग आज भी सीटियां बजाते हैं. हम वो सब करना भूल गए. विक्रम भट्ट ने आगे बताया कि सिर्फ अच्छी रिव्यू वाली फिल्म बनाना काफी नहीं है, उसमें इमरजेंसी वाली फीलिंग यानी जरूरत और रोमांच भी होना चाहिए.
उन्होंने ये भी कहा, मेरी फिल्म तुमको मेरी कसम को अच्छे रिव्यू मिले, लेकिन वो चली नहीं क्योंकि उसमें वो इमरजेंसी नहीं थी. फिल्म ऐसी होनी चाहिए कि लोग कहें पहले दिन का पहला शो देखना है. इंडस्ट्री को अब स्टार पावर पर नहीं, बल्कि अच्छे कंटेंट पर ध्यान देना चाहिए. अगर म्यूजिक कंपनियां, डिजिटल और सैटेलाइट प्लेटफॉर्म ये मैसेज देने लगें कि हमें अच्छी कहानी चाहिए, अच्छे गाने चाहिए तो प्रोड्यूसर पर स्टार कास्ट का बोझ नहीं रहेगा. भट्ट का मानना है कि जब तक फिल्ममेकर खुद फिल्म इंडस्ट्री के फाइनेंशियल स्ट्रक्चर को नहीं समझेंगे, तब तक समस्याएं बनी रहेंगी.