कॉमेडियन गौरव कपूर का रणवीर पर तंज, 'इतनी जल्दी तो मैं अपने पापा को सॉरी.'

समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट पर टिप्पणी करने के बाद यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया मुश्किल में फंस गए हैं.;

Update: 2025-02-18 04:42 GMT

समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में रणवीर इलाहाबादिया के आपत्तिजनक बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनका काफी विरोध हो रहा है. शो और उससे जुड़े लोगों पर कार्रवाई भी हो रही है. इस विवाद के बाद समय रैना ने यूट्यूब से अपने शो के सभी एपिसोड्स हटा लिए गए है. रणवीर इलाहाबादिया ने कंट्रोवर्सी होने के बाद सोशल मीडिया पर अपने आपत्तिजनक बयान के बाद माफी मांग ली थी. शो में हिस्सा लेने वालों में गौरव कपूर भी शामिल थे, जिन्होंने रणवीर अल्लाहबादिया की घटना पर आधारित एक पूरा सेट तैयार किया था. उन्होंने रणवीर के माफी मांगने का मजाक उड़ाया है.

अपने एक शो के दौरान गौरव कपूर ने तंज कसते हुए कहा की, अरे भाई, क्या भसड़ हो गई यार! इतनी बड़ी भसड़ तो है भी नहीं यार. हो गया यार, निकल गया मुंह से यार. अगर ऐसा हो गया तो आगे बढ़ें. रणवीर की प्रतिक्रिया पर मज़ाक उड़ाते हुए, गौरव ने आगे कहा, वैसे रणवीर जो भाई हैं, उनको लेकर 12 बजे कंट्रोवर्सी शुरु हुई, 2 बजे माफी दे दी. 2 घंटे में? इतनी जल्दी तो मैं अपने पापा को सॉरी नहीं बोलता.

फिर उन्होंने रणवीर को माफी मांगने से पहले धीरे चलने की सलाह देते हुए एक और पंचलाइन मारी और कहा- अबे रुक जाता वकील को थोड़ा पैसा देदे. बात कर ले वकील से, समझ ले क्या बोलना है. विवाद तब खड़ा हुआ जब रणवीर अल्लाहबादिया ने एक कंटेस्टेंट से गलत प्रश्न पूछा. इस टिप्पणी पर बड़े पैमाने पर प्रतिक्रिया हुई, जिससे कॉमेडी में अश्लीलता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर बहस छिड़ गई है.

Tags:    

Similar News