Deepika Padukone- Ranveer Singh ने किया अपनी बेटी के नाम का खुलासा, पहली फोटो की शेयर
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने अपनी बेटी की पहली फोटो शेयर कर उसके खूबसूरत नाम का खुलासा किया है.;
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने 8 सितंबर को अपनी बेटी का स्वागत किया था. इस साल की शुरुआत में इस कपल ने अपनी प्रेगनेंसी के बारे में फैंस के साथ खबर शेयर की थी और की खुशी का जश्न मनाया था. लगभग दो महीने हो गए हैं जब से उन्होंने अपनी बेटी का स्वागत किया है और फैंस उसके नाम पर कुछ अपडेट का इंतजार कर रहे हैं. खैर दिवाली तोहफे के तौर पर इस कपल ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपनी बच्ची का नाम क्या रखा है?
दीपिका और रणवीर की बेटी का नाम!
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की बेटी का नाम दुआ पदुकोण सिंह है. आज दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर ये बड़ी घोषणा की. नाम का खुलासा करने के साथ ही उन्होंने अपनी बेटी की पहली फोटो भी शेयर की है. हालांकि ये पूरी तस्वीर नहीं है, बल्कि बच्चे के प्यारे से छोटे पैरों की फोटो है. इस फोटो को शेयर करने के साथ कैप्शन दिया, दुआ पदुकोण सिंह. जिसका अर्थ है एक दुआ. क्योंकि वो हमारी दुआ का जवाब है. दीपिका और रणवीर के इस पोस्ट में आलिया भट्ट ने अपनी खुशी जाहिर की है और ढेर सारे रेड हार्ट इमोजी पोस्ट किए.
रणवीर और दीपिका के फैंस ने भी कपल के इस बड़े खुलासे पर खुशी जाहिर की है. एक फैन ने लिखा, कितना सुंदर नाम. एक फैन ने लिखा, छोटी लक्ष्मी दुआ. एक ने लिखा, हमारी प्यारी दुआ. हम इस पल के लिए बहुत खुश हैं. भगवान उन्हें बुरी नजरों से बचाए. उन्हें सुरक्षित, स्वस्थ और खुश रखें.
इसी बीच दीपिका पादुकोण फिलहाल मैटरनिटी ब्रेक पर हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें इस साल दो फिल्मों में देखा गया. पहली फिल्म का नाम कल्कि 2898 एडी और दूसरी फिल्म सिंघम अगेन है. पहली फिल्म जून के महीने में रिलीज हुई थी और दूसरी आज ही रिलीज हुई है. वहीं रणवीर सिंह भी सिंघम अगेन का हिस्सा हैं. वो आदित्य धर की अगली फिल्म की शूटिंग में बिजी चल रही हैं और उनकी पाइपलाइन में डॉन 3 भी है.