‘DDLJ की तरह...’ मैं शाहरुख खान जैसी रोमांस फिल्में करना चाहती थीं: Rakul Preet Singh
आज 10 अक्टूबर को रकुल प्रीत सिंह के जन्मदिन के खास मौके पर आपको बताते है उस पल के बारे में जब एक्ट्रेस ने शाहरुख खान जैसी रोमांटिक फिल्में करने की इच्छा जताई थी.;
फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकार शाहरुख खान के काम से प्रेरित हैं, खासकर उनकी रोमांटिक फिल्मों से. इस लिस्ट में रकुल प्रीत सिंह का नाम भी शामिल हैं, जो आज, 10 अक्टूबर, 2024 को अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर एक किस्से के बारे में बताते है जब एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि वो दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे जैसी रोमांस फिल्में करना चाहती थीं.
एक पुराने इंटरव्यू में रकुल प्रीत सिंह ने एक रोमांटिक फिल्म करने की इच्छा जताई थी. रोमांस के किंग शाहरुख खान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, मैं शाहरुख सर के रोमांस के बारे में बात कर रही हूं. रकुल ने कुछ फिल्मों का नाम देते हुए कहा, जब मैं रोमांटिक फिल्में कहती हूं, तो मैं डीडीएलजे जैसी फिल्में करना चाहती हूं, जैसे कुछ कुछ होता है या ये जवानी है दीवानी उस तरह का रोमांस मुझे भी स्क्रीन पर करना है. पिछले दिनों रकुल प्रीत सिंह ने शाहरुख खान के साथ भी अपना फैन मोमेंट शेयर किया था.
One if those rare occasions dt I get star struck!magnificent aura n humble beyond words!On set #BruceLee #fanmoment pic.twitter.com/CooROLUeFN
— Rakul Singh (@Rakulpreet) October 28, 2015
फोटो को उन्होंने अपने एक्स ट्विटर अकाउंट पर अपनी फिल्म ब्रूस ली: द फाइटर के सेट से सुपरस्टार के साथ पोस्ट की थी. रकुल प्रीक सिंह ने शाहरुख से मुलाकात और मिलने की बात भी कही थी. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, अगर उन मौकों पर मुझे स्टार मिल जाए! शानदार आभा. इस बीच रकुल ने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म दे दे प्यार दे 2 की शूटिंग के दौरान अपने डीडीएलजे पल की एक झलक शेयर की थी. उन्होंने पंजाब के हरे-भरे खेतों के बीच खड़ी अपनी एक फोटो शेयर की थी. कैप्शन में उन्होंने लिखा, पैकअप के बाद का मूड. पंजाब के खेत में अपना डीडीएलजे पल मिस नहीं करूंगी.
दे दे प्यार दे 2019 की रोमांटिक कॉमेडी है जिसमें अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और तब्बू नजर आए थे. सीक्वल में आर माधवन अजय और रकुल के साथ शामिल होंगे और इसका निर्देशन अंशुल शर्मा करेंगे. फिल्म दे दे प्यार दे 2 की रिलीज डेट 1 मई, 2025 बताई.