2024 में इन सेलेब्स ने छोड़े थे टीवी के फेमस शो, Gaurav Khanna से लेकर Shraddha Arya तक नाम हैं शामिल

TV shows in 2024: गौरव खन्ना से लेकर श्रद्धा आर्यन तक इस साल कई सेलेब्स ने टीवी के फेमस टीवी शो छोड़े थे.;

Update: 2024-12-23 08:45 GMT

साल 2024 टीवी इंडस्ट्री के लिए शानदार रहा क्योंकि कई शो ने घर-घर में अपनी खास जगह बनाई थी. रूपाली गांगुली, सुधांशु पांडे और कई सितारे हमेशा चर्चा में रहे. तो आइए जानते हैं इस साल कौन से मशहूर टीवी शोज से बाहर हुए कौन से सेलेब्स.

Gaurav Khanna

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है गौरव खन्ना का. उन्होंने अनुपमा में अनुज कपाड़िया का किरदार निभाया था. फैंस को रूपाली के साथ उनकी केमिस्ट्री काफी पसंद आई, लेकिन हाल ही में उन्होंने शो से बाहर होने की बात की थी. अनुपमा में एक और लीप देखने को मिला और गौरव खन्ना ने शो से बाहर होने की पुष्टि की.

Sudhanshu Pandey

अनुपमा में वनराज शाह की भूमिका निभाने वाले सुधांशु पांडे ने भी शो छोड़ दिया था. शो से उनका रातों-रात बाहर होना कई लोगों के लिए चौंकाने वाला था.

Nidhi Shah

निधि शाह, निशि सक्सेना, गौरव शर्मा और कुंवर अमर भी शो में लीप आने के बाद अनुपमा से बाहर हो गए थे. तोशु का किरदार निभाने वाले गौरव ने बताया कि वो किसी बड़े व्यक्ति के पिता का किरदार नहीं निभाना चाहते थे.

Palak Sidhwani

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनू का किरदार निभाने वाली पलक सिधवानी ने भी शो छोड़ दिया था. शो छोड़ने के बाद ये बात सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.

Madalsa Sharma

मदालसा शर्मा ने भी अनुपमा छोड़ने का फैसला किया क्योंकि उन्हें अपने किरदार को आगे बढ़ते हुए नहीं दिख रहा था. उन्होंने वनराज की दूसरी पत्नी काव्या की भूमिका निभाई थी.

Shraddha Arya

कुंडली भाग्य में सात साल तक प्रीता का किरदार निभाने के बाद श्रद्धा आर्या ने शो छोड़ने का फैसला किया क्योंकि वो प्रेग्नेंट हो गई थी, जिसकी वजह से उन्हें शो छोड़ना पड़ा था. नवंबर में उन्होंने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था.

Charu Asopa

चारु असोपा ने कैसा है ये रिश्ता क्या कहलाता है छोड़ दिया क्योंकि वो अपनी बेटी के साथ ज़्यादा समय बिताना चाहती थीं. वो 10 महीने तक शो का हिस्सा रहीं थी.

Sana Sayyad

कुंडली भाग्य में पालकी का किरदार निभाने वाली सना सैयद ने प्रेग्नेंसी के कारण शो छोड़ दिया था. अक्टूबर में उन्होंने मां बनने का फैसला किया.

Tags:    

Similar News