Raazi से लेकर Goodfellas तक, 7 बेहतरीन फिल्में जो नॉन-फिक्शन किताबों पर आधारित हैं
इन फिल्मों की कहानियां हकीकत से प्रेरित हैं, जो असली लोगों और घटनाओं पर आधारित हैं. चाहे वो जासूसी की दुनिया में झांकती राजी हो, अंडरवर्ल्ड की सच्चाई दिखाती गुडफेलाज़ हो, या फिर इंसानी जज्बात और संघर्ष को दर्शाती लायन.;
कई फिल्में ऐसी होती हैं जो काल्पनिक लगती हैं, लेकिन असल में वो सच्ची घटनाओं और वास्तविक कहानियों पर आधारित होती हैं. बायोग्राफी से लेकर क्राइम थ्रिलर तक कई बेहतरीन फिल्में नॉन-फिक्शन किताबों से प्रेरित होकर बनाई गई हैं. Amazon Prime Video, JioHotstar, Netflix जैसे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर ऐसी कई फिल्में उपलब्ध हैं. आइए जानते हैं ऐसी ही 7 बेहतरीन फिल्मों के बारे में जो असल घटनाओं पर आधारित हैं.
1 Raazi – Amazon Prime Video
ये फिल्म हरिंदर सिक्का की किताब Calling Sehmat पर आधारित है. कहानी 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान सेट की गई है, जिसमें सेहमत खान यानी आलिया भट्ट को एक भारतीय जासूस के रूप में पाकिस्तान भेजा जाता है. वहां वो एक पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी इकबाल सैयद यानी विक्की कौशल से शादी करती है ताकि गोपनीय जानकारी भारत तक पहुंचा सके. जैसे-जैसे वो अपने पति और उसके परिवार के करीब आती है. उसे अपने मिशन और भावनाओं के बीच संघर्ष करना पड़ता है.
2 Black Friday – YouTube
ये फिल्म हुसैन जैदी की किताब Black Friday: The True Story of the Bombay Bomb Blasts पर आधारित है. इसमें 1993 मुंबई बम धमाकों की सच्ची घटनाओं को दिखाया गया है. फिल्म पुलिस अपराधियों और पीड़ितों के नजरिए से इन हमलों की साजिश, क्रियान्वयन और परिणामों को दर्शाती है. इसमें के के मेनन यानी राकेश मारिया के रूप में और पवन मल्होत्रा यानी टाइगर मेमन के रूप में लीड रोल में हैं.
3 Girl, Interrupted – Amazon Prime Video
ये फिल्म सुजाना केसेन की आत्मकथा Girl Interrupted पर आधारित है. कहानी 1960 के दशक में सेट है. जहां सुजाना यानी विनोना राइडर को मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के चलते मनोचिकित्सा अस्पताल में भर्ती कराया जाता है. यहां उसकी मुलाकात लिसा यानी एंजेलिना जोली से होती है, जो एक सोशियोपैथ होती है. लिसा उसे नियम तोड़ने और थेरेपी से बचने के लिए उकसाती है, लेकिन सुजाना को धीरे-धीरे अपनी स्थिति की गंभीरता का एहसास होता है.
4 Argo – JioHotstar
ये फिल्म The Master of Disguise और The Great Escape पर आधारित है. कहानी 1979 ईरानी क्रांति के दौरान CIA एजेंट टोनी मेंडेज की है, जो 6 अमेरिकी राजनयिकों को ईरान से बचाने के लिए फर्जी हॉलीवुड फिल्म क्रू का रूप धारण करता है.
5 Goodfellas – Amazon Prime Video
मार्टिन स्कॉर्सेसी द्वारा निर्देशित ये फिल्म निकोलस पिलेग्गी की किताब Wiseguy: Life in a Mafia Family पर आधारित है. ये असली गैंगस्टर हेनरी हिल के जीवन पर आधारित है, जो 1950 से 1980 के बीच माफिया गैंग का हिस्सा बनता है और अपराध की दुनिया में गहराई तक फंस जाता है.
6 Lion – Amazon Prime Video
ये फिल्म सरू ब्रियर्ली की आत्मकथा A Long Way Home पर आधारित है. 1986 में 5 साल का सरू यानी सनी पवार गलती से ट्रेन में चढ़ जाता है और अपने परिवार से बिछड़कर कोलकाता पहुंच जाता है।. कई संघर्षों के बाद उसे एक ऑस्ट्रेलियाई दंपति गोद ले लेते हैं. बड़ा होने पर वो अपनी असली मां और परिवार को खोजने के लिए भारत लौटता है.
7 The Good Nurse – Netflix
ये फिल्म चार्ल्स ग्रेबर की किताब The Good Nurse: A True Story of Medicine, Madness, and Murder पर आधारित है. जेसिका चैस्टेन द्वारा निभाई गई एमी लौघरेन एक नर्स है, जो अपने सहकर्मी चार्ल्स कलन की संदिग्ध गतिविधियों को नोटिस करती है. जब अस्पताल में अजीब मौतें होने लगती हैं, तो वो पुलिस की मदद से चार्ल्स का पर्दाफाश करने की कोशिश करती है.
अगर आपको सच्ची घटनाओं पर बनी फिल्में पसंद हैं, तो ये 7 फिल्में जरूर देखें. ये न केवल बेहतरीन परफॉर्मेंस और निर्देशन से भरपूर हैं, बल्कि आपको असल जिंदगी की घटनाओं से भी रूबरू कराती हैं.