Veer Zaara से लेकर Laila Majnu तक, वैलेंटाइन वीक पर देखें ये 7 सबसे रोमांटिक फिल्में
वैलेंटाइन वीक के चलते फरवरी का महीना प्यार वालों के लिए खास होता है. अपनी इस लिस्ट में हम आपको रोमांटिक फिल्मों की लिस्ट शेयर करने जा रहे हैं.;
सर्दी की विदाई और गर्मी के स्वागत के साथ ही फरवरी का महीना गुलाबी मौसम लेकर आता है और इसके साथ ही नेटिजन्स पर वैलेंटाइन वीक का बुखार भी चढ़ने लगता है. अब जबकि प्यार का महीना चल रहा है, तो हिंदी सिनेमा की कुछ बेहतरीन कहानियों का जिक्र क्यों न किया जाए? यहां बॉलीवुड की 7 सबसे रोमांटिक फिल्मों पर एक नजर डालते हैं.
Dilwale Dulhania Le Jayenge
फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे साल 1995 में रिलीज हुई थी. बॉलीवुड की लव स्टोरी में फिल्मों का जिक्र हो और दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे का जिक्र न हो, ऐसा कैसे हो सकता है? हिंदी सिनेमा के रोमांस किंग शाहरुख खान और काजोल की ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. 90 के दशक की इस फिल्म को आज भी दर्शक उतनी ही दिलचस्पी से देखते हैं.
Hum Dil De Chuke Sanam
हम दिल दे चुके सनम इस फिल्म में सलमान खान, अजय देवगन और ऐश्वर्या राय नजर आए थे. संजय लीला भंसाली की इस फिल्म के सेट, कहानी और स्टार कास्ट से लेकर गाने तक सब कुछ नंबर वन था. सलमान और ऐश्वर्या की जोड़ी को पसंद करने वाले दर्शकों के लिए ये एक विरासत की तरह है.
Veer Zaara
वीर जारा यश चोपड़ा की इस फिल्म में शाहरुख खान और प्रीति जिंटा लीड रोल में हैं. इस फिल्म में दो अलग-अलग देशों के प्यार को दिखाया गया है. फिल्म भारतीय वायु सेना अधिकारी वीर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे पाकिस्तानी लड़की जारा से प्यार हो जाता है और बाद में उसे पाकिस्तानी जेल में कैद कर दिया जाता है. जारा उसे मरा हुआ मानती है और भारत आकर अपने गांव के लोगों की सेवा करती है. 22 साल बाद समया सिद्दीकी उर्फ रानी मुखर्जी वीर का केस लड़ती है और उसे जारा से मिलाती है.
Jab We Met
फिल्म जब वी मेट इम्तियाज अली की फिल्म में शाहिद कपूर और करीना कपूर की फिल्म आज भी बेजोड़ है. इस फिल्म के फैंस आज भी इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और अक्सर इम्तियाज अली से सीक्वल बनाने का सोच रहे हैं. करीना कपूर ने चुलबुली गीत का किरदार निभाया है जबकि शाहिद आदित्य के गंभीर किरदार में नजर आ रहे हैं. वीर जारा की तरह जब वी मेट का एल्बम भी शानदार है.
Goliyon Ki Raasleela Ram-Leela
गोलियों की रासलीला राम-लीला साल 2013 में रिलीज हुई थी. संजय लीला भंसाली की इस फिल्म में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण लीड रोल में थे. इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म का म्यूजिक भी दर्शकों को खूब पसंद आया. राम (रणवीर सिंह) और लीला (दीपिका पादुकोण), जो अलग-अलग जनजातियों के परिवारों से हैं, एक-दूसरे से प्यार करने लगते हैं. दोनों जनजातियों के लोग उन्हें अलग करने की कोशिश करते हैं, लेकिन वे फिर भी एक हो जाते हैं.
Lunchbox
लंचबॉक्स रितेश बत्रा की इस फिल्म में दिवंगत अभिनेता इरफान खान मुख्य भूमिका में थे. उनके साथ निमरत कौर और नवाजुद्दीन जैसे सितारे भी फिल्म का हिस्सा हैं. ये फिल्म एक खूबसूरत लव स्टोरी को दिखाती है जो मुंबई के एक लंच बॉक्स सर्विस की गलती के कारण एक लव स्टोरी पनपती है.
Laila Majnu
लैला मजनू जैसा कि इस फिल्म के नाम से पता चलता है, ये एक लव स्टोरी फिल्म है जिसका अंत दुखद है. तृप्ति डिमरी और अविनाश तिवारी की ये फिल्म पिछले साल सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हुई थी और दर्शकों ने इसे खूब सराहा था.