Hit 3: The Third Case Review- नानी की दिखी जबरदस्त वापसी एक और खतरनाक केस के साथ!
साउथ के फेमस एक्टर नानी एक बार फिर से बड़े पर्दे पर लोगो के दिलों दिमाग पर राज कर रहे हैं.;
Hit 3 The Third Case साउथ सुपरस्टार नानी की एक और जबरदस्त वापसी है, जो दर्शकों को झकझोर कर रख देती है. 1 मई 2025 को रिलीज हुई इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म ने पहले ही दिन से तहलका मचा दिया है. फिल्म में नानी एक क्रूर लेकिन तेज दिमाग वाले हिट ऑफिसर एसपी अर्जुन सरकार के किरदार में हैं, जिन्हें एक रहस्यमयी सीरियल किलर के केस की जांच के लिए जम्मू-कश्मीर भेजा जाता है. यहीं से कहानी थ्रिल, सस्पेंस और इमोशन के साथ आगे बढ़ती है और दर्शकों को स्क्रीन से बांधकर रखती है.
फिल्म की लोकेशन की अगर हम बता करें तो विशाखापत्तनम, हैदराबाद और जम्मू-कश्मीर है. इसे एक बेहतरीन सिनेमैटिक अनुभव में बदल देती हैं. नानी की परफॉर्मेंस फिल्म की जान है. हर सीन में उनका गुस्सा, दर्द और दृढ़ता उभरकर सामने आता है. खासकर क्लाइमेक्स से पहले के 30 मिनट दर्शकों को बुरी तरह हिला कर रख देते हैं. फिल्म में कुछ बेहद हिंसक सीन भी हैं. इसलिए इसे बच्चों के साथ देखने से बचना चाहिए.
फिल्म का पहला हाफ एक क्लासिक इन्वेस्टिगेशन की तरह लगता है, लेकिन दूसरे हाफ में ये एक सर्वाइवल थ्रिलर में बदल जाती है. जिसकी झलक हमें कोरियन वेब सीरीज स्क्विड गेम जैसी थीम में मिलती है. यही ट्रांजिशन फिल्म को और दिलचस्प बनाता है. फिल्म में श्रीनिधि शेट्टी अर्जुन की गर्लफ्रेंड मृदुला के रोल में हैं और उन्होंने भी अपने किरदार को सादगी और असर के साथ निभाया है. साथ ही विजय सेतुपति, अदिवी शेष और राव रमेश जैसे दिग्गज कलाकार कहानी को और मजबूती देते हैं.
राजनीति, मानसिक और क्राइम की तहों में उलझी इस फिल्म की सबसे बड़ी ताकत इसकी स्क्रिप्ट और कैमरा वर्क है. शानदार प्रोडक्शन सधा हुआ है निर्देशन और नानी की दमदार एक्टिंग इसे एक ऐसी फिल्म बनाते हैं जिसे थिएटर में देखने का मजा दोगुना हो जाता है. कुल मिलाकर हिट 3 द थर्ड केस एक जबरदस्त थ्रिलर है जो ये साबित करती है कि कहानी और अभिनय अगर मजबूत हों, तो दर्शक हर तरह की फिल्म को सराहते हैं. तो क्या आप तैयार हैं नानी के साथ इस खतरनाक केस की तह तक जाने के लिए?