Honey Singh ने सुनाया किस्सा, जब वो अजय देवगन के सेट पर 4 घंटे लेट पहुंचे थे!

हनी सिंह ने सिंघम रिटर्न्स की शूटिंग के दौरान अजय देवगन के साथ काम करने का एक मजेदार किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने उस गलती को Raid 2 के दौरान सुधार लिया.;

Update: 2025-04-25 04:54 GMT
Honey Singh, Ajay Devgn

Honey Singh ने हाल ही में फिल्म सिंघम रिटर्न्स के गाने आटा माझी सटकली से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया कि वो उस दिन 4 घंटे लेट सेट पर पहुंचे थे और उन्हें लगा कि अब डांट या मार पड़ेगी, लेकिन अजय देवगन के रिएक्शन ने उन्हें और बड़ा फैन बना दिया.

Raid 2 के गाने Money Money के लॉन्च पर याद आया पुराना किस्सा. 22 अप्रैल को मुंबई में Raid 2 के नए गाने Money Money का भव्य लॉन्च हुआ. इसी मौके पर हनी सिंह ने अपने पुराने अनुभव शेयर किए. उन्होंने कहा, मैं भुषण जी का शुक्रगुजार हूं. उन्होंने हमेशा मुझ पर भरोसा किया, लेकिन एक शिकायत है. वो हमेशा आखिरी वक्त पर गाना बनाने के लिए बुलाते हैं. आटा माझी सटकली मैंने सिर्फ 24 घंटे में कंपोज किया था. शुक्र है इस बार थोड़ा ज्यादा वक्त मिला.

अजय देवगन के साथ पुराना अनुभव

हनी सिंह ने बताया, मैं सिर्फ अजय देवगन एक्टर का नहीं, बल्कि इंसान के तौर पर भी बहुत बड़ा फैन हूं. एक बार मैं आटा माझी सटकली की शूटिंग के लिए 4 घंटे लेट पहुंचा. मुझे लगा आज तो पक्का मार पड़ेगी, लेकिन अजय सर ने मुझे बहुत प्यार से ग्रीट किया. मैं उनका और भी बड़ा फैन बन गया. Raid 2 के सेट पर मैंने टाइम पर पहुंचकर अपनी गलतियां सुधारी. मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है. खासकर तब जब आपको इंडस्ट्री में लंबे समय तक टिकना हो.

Tags:    

Similar News