अगर आप भी हैं देसी Mission: Impossible के फैन, तो ये 7 बॉलीवुड फिल्में जरूर देखें

अगर आपको Mission: Impossible फिल्में पसंद हैं, तो ज्यादा संभावना है कि ये जबरदस्त एक्शन थ्रिलर फिल्में भी आपको बहुत पसंद आएंगी. ये सभी फिल्में ओटीटी पर उपलब्ध हैं.;

Update: 2025-05-20 08:21 GMT

अपनी इस स्टोरी में हम आपके लिए Mission: Impossible पसंद करने वाले देसी दर्शकों के लिए 7 शानदार बॉलीवुड एक्शन थ्रिलर फिल्मों की लिस्ट तैयार करके लाए है, जिन्हें आप Netflix, Prime Video, Hotstar और Zee5 पर आसानी से देख सकते हैं. अगर आपको तेज रफ्तार, जबरदस्त एक्शन और रहस्य से भरपूर फिल्में पसंद हैं, तो ये लिस्ट आपके लिए है.

Bang Bang
कहां देखें- JioCinema / Disney+ Hotstar

ये फिल्म साल 2014 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक रही है. ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ की जोड़ी, दमदार एक्शन और शानदार म्यूजिक के साथ है. ये हॉलीवुड फिल्म Knight and Day की ऑफिशियल रीमेक है. साथ ही थ्रिल और एक्शन से भरपूर कहानी भी देखने को मिलेगी.

War
कहां देखें- Prime Video

ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की जोरदार भिड़ंत देखने को मिलेगी. एक गुप्त एजेंट बागी हो जाता है और उसे रोकने भेजा जाता है उसका शागिर्द. हाई-ऑक्टेन एक्शन और शानदार लोकेशंस. YRF स्पाई यूनिवर्स की तीसरी फिल्म है.

Singham
कहां देखें- Prime Video

अजय देवगन की पावरफुल पुलिस अफसर की भूमिका है, जिसमें एक ईमानदार इंस्पेक्टर बनाम भ्रष्ट नेता की कहानी है. रोहित शेट्टी की Cop Universe की पहली फिल्म थी और इसके सीक्वल Singham Returns और Singham Again भी बेहद पॉपुलर है.

Khakee
कहां देखें- JioCinema / Disney+ Hotstar

एक खतरनाक मिशन जिसमें पुलिस को एक आतंकी को मुंबई लाना है. मिशन में शुरू होता है धोखा और खतरा. अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, अक्षय कुमार और ऐश्वर्या राय की शानदार एक्टिंग.

Sooryavanshi
कहां देखें- Netflix

रोहित शेट्टी की Cop Universe की चौथी फिल्म थी. इस बार मुख्य किरदार में हैं अक्षय कुमार एक ATS ऑफिसर के रूप में है. अजय देवगन और रणवीर सिंह का भी कैमियो देखने को मिलता है. दमदार स्टारकास्ट और देशभक्ति से भरपूर एक्शन फिल्म.

Don 2: The King Is Back
कहां देखें- Netflix

शाहरुख खान की स्टाइलिश और इंटेलिजेंट विलेन की भूमिका. जेल से भागने और बैंक से नकली नोट छापने वाली प्लेट्स चुराने की चालाक योजना. फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में हैं प्रियंका चोपड़ा, बोमन ईरानी जैसे शानदार कलाकार.

Company
कहां देखें- Zee5

राम गोपाल वर्मा की डार्क और रियलिस्टिक क्राइम थ्रिलर. मुंबई के अंडरवर्ल्ड की दुनिया को करीब से दिखाती फिल्म. अजय देवगन, विवेक ओबेरॉय, मोहनलाल जैसे कलाकारों की गहरी परफॉर्मेंस. कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवलों में दिखाई जा चुकी है. अगर आपको तेज-तर्रार कहानी, गुप्त मिशन, धांसू एक्शन और एजेंटों के बीच दिमागी लड़ाई पसंद है, तो ये देसी फिल्में Mission: Impossible जैसी फील जरूर देंगी लेकिन भारतीय स्टाइल में. 

Tags:    

Similar News