क्या इस साल फ्लोर पर जाएगी ‘Kalki 2898 AD Part 2’? नाग अश्विन ने प्रभास स्टारर सीक्वल पर खोले राज

‘Kalki 2898 AD Part 2’ को लेकर डायरेक्टर नाग अश्विन ने बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने बताया कि फिल्म का स्केल और भी बड़ा होगा और प्रभास को सीक्वल में ज्यादा स्क्रीन टाइम मिलेगा.;

Update: 2025-09-01 09:33 GMT

प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन स्टारर ‘Kalki 2898 AD’ ने 2024 में रिलीज होकर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. फिल्म के विजुअल इफेक्ट्स, अनोखी कहानी और महाभारत से जुड़ी फैंटेसी दुनिया ने दर्शकों को हैरान कर दिया. फिल्म का क्लाइमैक्स एक बड़े क्लिफहैंगर पर खत्म हुआ और मेकर्स ने इसके सीक्वल का ऐलान कर दिया था. तब से फैंस बेसब्री से ‘Kalki 2898 AD Part 2’ का इंतजार कर रहे हैं. अब फिल्म के निर्देशक नाग अश्विन ने सीक्वल को लेकर नया अपडेट दिया है.

नाग अश्विन का बयान

नाग अश्विन से जब ‘Kalki 2898 AD Part 2’ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा कि ये फिल्म तुरंत फ्लोर पर नहीं जाएगी. उन्होंने कहा, फिल्म का स्केल बहुत बड़ा है. कुछ प्री-विजुअलाइज्ड और एक्शन सीक्वेंस काफी भव्य हैं. सभी एक्टर्स को एक साथ लाना भी मुश्किल है क्योंकि हर कोई बिजी है. मुझे सटीक जवाब नहीं पता, लेकिन शायद अगले 2-3 साल में फिल्म बनकर सामने आए. इस बयान से साफ है कि दर्शकों को सीक्वल के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा.

क्यों थी प्रभास की स्क्रीन टाइम कम?

फिल्म के री-रिलीज इवेंट पर नाग अश्विन से ये भी पूछा गया कि पहले पार्ट में प्रभास की स्क्रीन टाइम क्यों कम रखी गई. इस पर उन्होंने कहा कि पहला भाग सिर्फ कहानी की नींव और वर्ल्ड बिल्डिंग के लिए था. पूरी यूनिवर्स को सेट करना जरूरी था. उन्होंने आगे पुष्टि की कि सीक्वल प्रभास के किरदार, कर्ण और अश्वत्थामा पर ज्यादा फोकस करेगा. यानी फैंस को अगले पार्ट में प्रभास की शानदार मौजूदगी देखने को मिलेगी.

Kalki 2898 AD की कहानी

फिल्म की शुरुआत महाभारत के कुरुक्षेत्र युद्ध से होती है. यही वो पल है जब कलियुग की शुरुआत (3102 ईसा पूर्व) होती है. युद्ध के बाद भगवान श्रीकृष्ण अश्वत्थामा को आदेश देते हैं कि जब सही समय आए तो वे उनके अंतिम अवतार की रक्षा करें. 6000 साल बाद यानी साल 2898 ईस्वी में कहानी एक डिस्टोपियन दुनिया में पहुंचती है. इस दुनिया पर यास्किन नाम का स्वयंभू भगवान राज करता है. उसका साम्राज्य "कॉम्प्लेक्स" कहलाता है. लोग उसकी पूजा करते हैं ताकि वहां रहने की अनुमति पा सकें, लेकिन कुछ लोग उसके खिलाफ विद्रोह भी करते हैं. इसी बीच एक नई उम्मीद जन्म लेती है. सुमति (SUM-80) नाम की महिला गर्भवती होती है और उसके बच्चे को कल्कि अवतार माना जाता है. यास्किन और उसके अनुयायी उस बच्चे से जीवन ऊर्जा निकालना चाहते हैं. यहीं से कहानी एक महाकाव्य रूप लेती है.

स्टार कास्ट और कैमियो

‘Kalki 2898 AD’ में अमिताभ बच्चन ने अश्वत्थामा का किरदार निभाया, जबकि दीपिका पादुकोण ने सुमति का रोल किया. प्रभास फिल्म में एक योद्धा के रूप में नजर आए, जिनका किरदार सीक्वल में और विस्तार पाएगा. कमल हासन मुख्य विलेन यास्किन बने. फिल्म में दुलकर सलमान, विजय देवरकोंडा और एस. एस. राजामौली के भी स्पेशल कैमियो रोल्स थे.

Kalki 2898 AD की सफलता

2024 में रिलीज हुई ये फिल्म भारत की सबसे महंगी फिल्मों में से एक थी. VFX और प्रोडक्शन वैल्यू ने इसे हॉलीवुड स्तर का अनुभव बना दिया. फिल्म ने भारत और इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की और प्रभास के करियर को एक नई ऊर्जा दी.

Kalki 2898 AD Part 2 से उम्मीदें

सीक्वल में कहानी का असली संघर्ष सामने आएगा. प्रभास को ज्यादा स्क्रीन टाइम मिलेगा. कर्ण और अश्वत्थामा की गहराई में कहानी उतरेगी. एक्शन और VFX और भी बड़े स्तर पर दिखेंगे. हालांकि फैंस चाहते हैं कि फिल्म जल्द रिलीज़ हो, लेकिन नाग अश्विन के बयान से साफ है कि मेकर्स इस पर बहुत ध्यान और समय लगा रहे हैं. अगर सब कुछ ठीक रहा तो अगले 2-3 सालों में ‘Kalki 2898 AD Part 2’ बड़े पर्दे पर धमाका करेगी और दर्शकों को एक अविस्मरणीय अनुभव देगी.

Tags:    

Similar News