Karan Johar ने पहले ही कर दी थी इस कपल की शादी की भविष्यवाणी, आलिया ने कहा- जब मैं रणबीर दोस्त बने...
LOVE STORY: कपिल शर्मा को शो में अक्सर कई किस्से सुनने को मिलते हैं. क्या आपको पता है करण जौहर ने इस कपल की शादी की भविष्यवाणी कर दी थी.;
The great Indian Kapil Show Season 2: इस शो में हर सीजन हर एक एपिसोड में कई सारे सेलेब्स एंट्री करते दिखाई दिए. कोई अपनी फिल्म को प्रमोट करने आया तो कोई गेस्ट के रुप में दिखाई दिए, लेकिन इस शो में करण जौहार और उनके साथ आलिया भट्ट के एपिसोड में गेस्ट के रुप में दिखाई दिए. जहां दोनों ने कई सारे किस्से शेयर किए और ये भी बताया कि कैसे पहले से ही करण ने मुझे बता दिया था कि मेरी रणबीर से शादी हो जाएगी. क्या आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की लव स्टोरी की भविष्यवाणी करण ने कर दी थी? इस सवाल का जवाब हमारी इस स्टोरी में मिलेगा.
कपिल शर्मा के शो में आलिया बताती हैं कि, जब मैं और रणबीर दोस्त बने. जी हां, जब हम दोनों दोस्त बन गए थे. तब करण ने मुझे साफ- साफ बता दिया था या यूं बोलू कि करण ने मुझे कहा आलिया ये ही आपके लिए बेस्ट है. इसके बाद करण ये कहते हैं कि जब आलिया और रणबीर दोस्त बने तो मैंने ये साफ कहा था कि ये रिश्ता शादी तक जरुर जाएगा. करण जौहर ने आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के रोमांस को पहले ही भांप लिया था और जान गए थे कि दोनों एक- दूसरे के लिए बहुत सीरियस हैं. करण, कपिल और आलिया की हंसी-मजाक के साथ वो बॉलीवुड का एक मजेदार पल था जिसने सभी ने इन्जॉय किया था.
वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट आखिरी बार फिल्म जिगरा में देखा गया था. जो ये फिल्म इसी साल अक्टूबर के महीने में रिलीज हुई थी. इस फ़िल्म में उनके साथ वेदांग रैना भी थे. आलिया भट्ट, शरवरी वाघ के साथ फिल्म अल्फ़ा में भी नज़र आएंगी. इस फिल्म के अलावा वो संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ काम करेंगी. ये दूसरी फिल्म होगी जब आलिया और रणबीर एक साथ फिल्म में दिखाई देंगे.