मां ने क्यों रची थी अपने बेटे Kartik Aaryan को पहली फिल्म से निकलवाने की साजिश?
एक्टर कार्तिक आर्यन की मां माला तिवारी ने खुलासा किया कि वो लव रंजन के ऑफिस गई और उनसे उनके बेटे को उनकी पहली फिल्म प्यार का पंचनामा से हटाने को कहा था. उन्होंने ऐसा क्यों किया, ये जानने के लिए पढ़ें हमारा ये पूरा आर्टिकल.;
कार्तिक आर्यन का जन्म डॉक्टर माता-पिता के घर हुआ था जो हमेशा से चाहते थे कि उनका बच्चा इंजीनियर बने. उनके बारे में सोचकर उनके बेटे ने इंजीनियरिंग की डिग्री ली और डी. वाई. पाटिल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग नवी मुंबई में एंट्री की, लेकिन सपनों के शहर में रहने के दौरान, उन्होंने एक्टर बनने का सपना देख लिया. जब उन्हें अपनी पहली फिल्म प्यार का पंचनामा मिली, तो उनकी मां खुश नहीं थीं. इसलिए वो फिल्म निर्देशक लव रंजन के ऑफिस में गईं और उनसे कार्तिक को फिल्म से हटाने को कहा था.
एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान कार्तिक आर्यन की मां माला तिवारी ने अपने बेटे के फोन कॉल को याद किया जिससे उनकी आंखों में आंसू आ गए थे. उनके अनुसार लव रंजन की फिल्म प्यार का पंचनामा के लिए चुने जाने के बाद चंदू चैंपियन एक्टर ने उन्हें फोन किया था. लेकिन जब वो खुशी के आंसू रो रहे थे, तो उनकी मां का दिल टूट गया था, क्योंकि उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी करने के बारे में उनसे झूठ बोला था और इसके बजाय बॉलीवुड में एक्टिंग करना शुरू कर दिया था. तभी उसने अपना आपा खो दिया और अपने बेटे से कहा, मैंने तुम्हें अपनी डिग्री पूरी करने और इंजीनियर बनने के लिए भेजा था. आप फिल्मों में क्यों आएं?
जब कार्तिक ने पूछा कि वो क्यों रो रही है, तो उसकी मां ने कहा कि वो यह सोचकर हैरान थी कि उस निर्देशक ने उसमें क्या देखा. अपने बेटे को एक्टिंग में नहीं आने देने का सकल्प करते हुए, वो लव रंजन के ऑफिस पहुंची और उनसे पूछा कि वो दुनिया के सभी लोगों में से उसके बेटे को क्यों चुन रहे हैं. उन्होंने फिल्म निर्माता से आगे कहा, आइए इसे हमारे बीच रखते हैं और प्लीज मेरे बेटे को फिल्म से हटा दें. लेकिन सौभाग्य से निर्देशक ने उनकी बात मानने से इनकार कर दिया. शहजादा के एक्टर की मां ने उनसे अपने सपने को पूरा तभी करने दिया जब उन्होंने अपने बेटे से इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी करने का वादा लिया.
अपनी पहली ही फिल्म से कार्तिक ने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना ली थी. अब से वो प्यार का पंचनामा 2, सोनू के टीटू की स्वीटी, लुका छुपी और कई हिट फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. वो इन दिनों वो विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी के साथ अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म भूल भुलैया 3 की बॉक्स ऑफिस सफलता का आनंद ले रहे हैं.