Kaun Banega Crorepati 16: 21 साल की स्टूडेंट Ishanjali Madaan सही जवाब देकर भी 50 लाख हार गईं कंटेस्टेंट
'कौन बनेगा करोड़पति 16' के नए एपिसोड में काफी कुछ देखने को मिला. एक कंटेस्टेंट सही जवाब देकर भी 50 लाख रुपये नहीं जीत पाई.;
टीवी फेमस शो कौन बनेगा करोड़पति 16 के हाल ही के एपिसोड में आईआईएम बेंगलुरु की स्टूडेंट इशांजली मदान के साथ गेम काफी मजेदार रहा. उन्होंने शेयर किया कि कैसे उन्होंने स्कूल जाने वाले स्टूडेंट के माता-पिता को कोविड-19 महामारी के दौरान वो पैसों की तंगी से गुजर रही थी. उस समय उन्होंने 'यू इंस्पायर' नाम से एक ग्रुप बनाया. उन्होंने बताया, मैंने लगभग 370 स्टूडेंट का परिवार बनाया. मैंने एक साल में लगभग 3.5 लाख रुपये कमाए. मैंने अपनी ट्यूशन फीस, अपनी बहन की ट्यूशन फीस दी और एक लैपटॉप भी खरीदा. मैंने उस दौरान घर के खर्चों में अपने परिवार की मदद भी की थी.
ईशानजलि ने सुपर सवाल का सही जवाब दिया और डुगनास्त्र लाइफलाइन जीत ली. बिग बी ने उनकी हिम्मत की तारीफ करते हुए सभी कंटेस्टेंट को सलाह देते हुए कहा, वो जो भी कर रहे हैं, उसे दृढ़ संकल्प और ईमानदारी के साथ करना चाहिए. कंटेस्टेंट ने अपना खुद का ब्रांड बनाने और उससे कमाई के बारे में भी बताया. उन्होंने 1,60,000 रुपये के सवाल के लिए ऑडियंस पोल लाइफलाइन का यूज किया. इसके बाद उन्होंने 3,20,000 रुपये के सवाल के लिए डुगनास्त्र लाइफलाइन का यूज किया और बोनस रकम भी जीती.
सुपर सैंडूक राउंड में उन्होंने 70,000 रुपये जीते और इसे बैंक में रखने का फैसला किया. अमिताभ बच्चन ने बताया कि आप पहले कंटेस्टेंट हैं जिन्होंने किसी लाइफ लाइन को दोबारा यूज करने के बजाय इसे बैंक में रखने के लिए कहा है. ये बाद के सवालों के लिए काम आ सकता है. उन्होंने 12,50,000 रुपये के सवाल के लिए डबल डिप लाइफलाइन का यूज किया और इसका सही उत्तर दिया. उन्होंने 25 लाख रुपये के सवाल के लिए अपनी आखिरी लाइफलाइन का भी इस्तेमाल किया.
इसके बाद 50 लाख रुपये के लिए उनका सवाल था. आधुनिक ओलंपिक के सह-संस्थापक पियरे डी कूपर्टिन ने 1912 ओलंपिक में किस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था? A. वास्तुकला, B. संगीत, C. साहित्य, D. चित्रकारी. उत्तर देने के बजाय उन्होंने खेल छोड़ने का फैसला किया. पुरस्कार राशि के लिए अपनी योजनाओं के बारे में बात करते हुए, इशांजलि ने शेयर किया, मुझ पर 28 लाख रुपये का लोन है और मैंने लगभग इतनी ही राशि जीती है. मैं ज्यादा रोजगार पैदा करने के लिए अपने बिजनेस में खर्च करना चाहूंगी.